उन्होंने कहा कि लखनऊ में यह स्टेडियम तैयार होने से क्रिकेट का ग्राफ और शहर में इस खेल को लेकर लोगों में जुनून बढ़ रहा है। युवा क्रिकेटरों को ट्रेनिंग देकर बेहतर माहौल दिया जा रहा है। स्टेडियम की पूरी कोशिश होगी कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला मुकाबला मील का पत्थर साबित हो।
यह होगा शेड्यूल वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद टीम इंडिया वेस्ट इंजीज के दौरे पर जाएगी। इसके बाद ज्यादातर मैच भारत में होंगे। इसकी शुरुआत 15 सितंबर से होगी। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गांधी-मंडेला सीरीज सितंबर से अक्टूबर तक चलेगी, जिसमें 3 T20 और 3 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। इसके बाद बांगलादेश की टीम भारत आएगी। यह 3 टी20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। दोनों देशों के बीच सीरीज 3 नवंबर से 26 नवंबर तक खेली जाएगी। इसके बाद वेस्ट इंडीज की टीम भारत आएगी, जो 6 डिसंबर से 22 डिसंबर तक सीरीज खेलेगी। वेस्ट इंडीज के बाद जिम्बाव्बे की टीम तीन टी 20 इंटरनेशनल मैचों के लिए भारत दौरे पर आएगी। ये सीरीज जनवरी 2019 के पहले दो हफ्तों में खेली जाएगी। इसी महीने में ऑस्ट्रेलिया टीन वन डे मैच खेलेगा। इसके बाद पांच टेस्ट मैच भारतीय टीम को टेस्ट चैंपियनशिप के तहत 2019-20 में खेलने हैं। वहीं, साउथ अफ्रीका 3 वनडे मैचों के लिए मार्च 2020 में भार आएगी।