पहले अारक्षण पर विवाद, फिर प्रोफेसर कांचा का बीफ पर बयान, इसके बाद नॉनवेज पर रोक और अब सोशल मीडिया पर भी शिकंजा, यह स्थिती है बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय(बीबीएयू) की। आए दिन यह यूनिवर्सिटी विवादों में घिरा रहता है। जेएनयू और जादवपुर यूनिवर्सिटी से ज्यादा यह यूनिवर्सिटी विवादों में है। यहां अब यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छात्रों के सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर आंशिक रोक लगा दी है। प्रशासन का कहना है कि इससे कैम्पस का माहौल खराब हो रहा है। उन्होंने कैम्पस का वातावरण दूषित करने वाली किसी भी तरह की गतिविधि से छात्रों को दूर रहने के लिए कहा है। उधर, इस फरमान को कैम्पस में पिछले दिनों हुई घटनाओं से जोड़ कर देखा जा रहा है। जहां, विश्वविद्यालय प्रशासन को अपने कई फरमानों को लेकर छात्रों के विरोध का सामना करना पड़ा है। आरोप है कि छात्रों की आवाज को दबाने के लिए ये कदम उठाए जा रहे हैं।