बता दें कि कैंपस प्लेसमेंट में छात्रों का पहले ग्रुप डिस्कशन और 2 राउंड में आयोजित इंटरव्यू के आधार पर बिज़नेस डेवलपमेंट एसोसिएट के पद पर सिलेक्शन किया गया है। क्या कहते हैं कुलपति
छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट मिलने पर विवि के कुलपति आचार्य संजय सिंह ने चयनित विद्यार्थियों को उनके बधाई देते कहा कि विवि का प्लेसमेंट सेल काफी अच्छा काम कर रहा है। और लगातार विद्यार्थियों का प्लेसमेंट बड़ी कंपनियों में करवाने की दिशा में प्रयासरत हैं।
इन छात्रों का हुआ सिलेक्शन विवि के चयनित छात्रों में बीकॉम के हर्षवर्धन, एमबीए एचआरएम के आशीष तोमर, बीबीए की साक्षी वर्मा एवं हर्षित धवन, एमबीए के विवेक सिंह यादव, बीटेक की तृप्ति, बीबीए के प्रांजल सिंह और एमबीए की काजल साहू और दीप्ति श्रीवास्तव शामिल हैं।