scriptBBAU के छात्रों ने किया कमाल, 9 का हुआ कैंपस प्लेसमेंट, इतने का मिला पैकेज | BBAU 9 Students select on Campus placement | Patrika News
लखनऊ

BBAU के छात्रों ने किया कमाल, 9 का हुआ कैंपस प्लेसमेंट, इतने का मिला पैकेज

बीटेक के नौ छात्रों का चयन इंटलीपाट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा 9 लाख सालाना के पैकेज पर चयन किया गया।

लखनऊMar 10, 2023 / 07:02 pm

Virat Sharma

BBAU के नौ छात्रों का हुआ कैंपस प्लेसमेंट कितने लाख मिलेगी सैलरी: जानें

बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर सेंट्रल यूनिवर्सिटी

बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर सेंट्रल यूनिवर्सिटी में होली का जश्न विवि के नौ छात्रों के कैंपस प्लेसमेंट के साथ पूरा हुआ। बीबीएयू के बीकॉम, एमबीए, बीबीए और बीटेक के नौ छात्रों का चयन इंटलीपाट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा 9 लाख रूपए सालाना के पैकेज पर चयनित किया गया है।
बता दें कि कैंपस प्लेसमेंट में छात्रों का पहले ग्रुप डिस्कशन और 2 राउंड में आयोजित इंटरव्यू के आधार पर बिज़नेस डेवलपमेंट एसोसिएट के पद पर सिलेक्शन किया गया है।

क्या कहते हैं कुलपति
छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट मिलने पर विवि के कुलपति आचार्य संजय सिंह ने चयनित विद्यार्थियों को उनके बधाई देते कहा कि विवि का प्लेसमेंट सेल काफी अच्छा काम कर रहा है। और लगातार विद्यार्थियों का प्लेसमेंट बड़ी कंपनियों में करवाने की दिशा में प्रयासरत हैं।
इन छात्रों का हुआ सिलेक्शन

विवि के चयनित छात्रों में बीकॉम के हर्षवर्धन, एमबीए एचआरएम के आशीष तोमर, बीबीए की साक्षी वर्मा एवं हर्षित धवन, एमबीए के विवेक सिंह यादव, बीटेक की तृप्ति, बीबीए के प्रांजल सिंह और एमबीए की काजल साहू और दीप्ति श्रीवास्तव शामिल हैं।

Hindi News / Lucknow / BBAU के छात्रों ने किया कमाल, 9 का हुआ कैंपस प्लेसमेंट, इतने का मिला पैकेज

ट्रेंडिंग वीडियो