लखनऊ

बसंत पंचमी पर प्रयागराज के संगम तट पर उमड़ा जनसैलाब, लाखों ने लगाई आस्था की डुबकी

बसंत पंचमी आज है। प्रदेश की सभी पवित्र नदियों में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। प्रयागराज के संगम तट पर जनसैलाब उमड़ा हुआ है। प्रयागराज में संगम के तट पर चल रहे माघ मेले का आज चौथा स्नान पर्व है। बसंत पंचमी के मौके पर यहां दूर राज से श्रद्धालु आए हैं। और मां गंगा-युमना और सरस्वती की धारा में पुण्य की डुबकी लगा रहे हैं।

लखनऊFeb 05, 2022 / 09:00 am

Sanjay Kumar Srivastava

Basant Panchami

बसंत पंचमी आज है। प्रदेश की सभी पवित्र नदियों में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। प्रयागराज के संगम तट पर जनसैलाब उमड़ा हुआ है। प्रयागराज में संगम के तट पर चल रहे माघ मेले का आज चौथा स्नान पर्व है। बसंत पंचमी के मौके पर यहां दूर राज से श्रद्धालु आए हैं। और मां गंगा-युमना और सरस्वती की धारा में पुण्य की डुबकी लगा रहे हैं। अलसुबह ही संगम नोज समेत आस पास के घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का तांता लग गया। कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था में कोई कमी नहीं दिखी। जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ जमा हुआ है। प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है। पर अपार भीड़ की वजह से कोविड-19 की गाइडलाइन की धज्जियां उड़ गई हैं।
पूरे दिन शुभ मुहूर्त

माघ शुक्ल की पंचमी यानि बसंत पंचमी आज मनाई जा रही है। विद्या और ज्ञान की देवी सरस्वती की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त आज पूरे दिन है। हालांकि पूजन के लिए सूर्योदय से मध्याह्न तक का समय उत्तम माना गया है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, आज सिद्ध-साध्य योग, बुधादित्य योग और केदार योग के विशेष संयोग बन रहे हैं। बुधादित्य योग छात्रों के लिए बेहद शुभ माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें

Basant Panchami पर बांके बिहारी मंदिर में गुलाल के साथ शुरू होगा 40 दिन का रंगोत्सव, जानें कब से चली आ रही ये परंपरा

वसंत पंचमी पर बाबा विश्वनाथ का तिलकोत्सव

वाराणसी में मौसम बेहद ठंडा है। पर वसंत पंचमी की धूम है। बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर आज बाबा विश्वनाथ के तिलकोत्सव की तैयारियां चल रही है। थोड़ी देर बाद उत्सव शुरू हो जाएगा। महाशिवरात्रि पर बाबा विश्वनाथ का विवाह होता है। उससे पहले तिलकोत्सव परम्परा का पालन किया जाता है। जिसके लिए बसंत पंचमी के दिन तिलक की रस्म पूरी की जाती है। बसंत पंचमी पर बाबा विश्वनाथ के तिलक का उत्सव टेढ़ीनीम स्थित विश्वनाथ मंदिर के महंत आवास पर होने जा रहा है।
यह भी पढ़ें

Basant Panchami 2022: बसंत पंचमी का इतिहास, महत्व और मान्यताएं

पूरे प्रदेश धूम

वैसे पूरे प्रदेश में राजधानी लखनऊ, मथुरा, वृंदावन, गढ़मुक्तेश्वर आदि में वसंत पंचमी मनाई जा रही है।

Hindi News / Lucknow / बसंत पंचमी पर प्रयागराज के संगम तट पर उमड़ा जनसैलाब, लाखों ने लगाई आस्था की डुबकी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.