इस क्रम को देखें तो 8 मार्च को रविवार रहेगा, 9 व 10 मार्च को होली का त्यौहार है, 11 से 13 मार्च तक बैंकों की हड़ताल रहेगी। 14 मार्च को सेकेंड सेटेर्डे व 15 को फिर से रविवार रहेगा। इस हिसाब से बैंकों में लगातार आठ दिनों तक काम नहीं होगा। इसके अतिरिक्त 22 मार्च को रविवार, 28 मार्च को लास्ट सेडर्डे, 29 मार्च को रविवार पड़ रहा है। ऐसे में कुल 11 दिनों के लिए मार्च में बैंक बंद रहेंगे।
इसलिए है हड़ताल- बैंक यूनियनों ने इंडियन बैंक्स एसोसिएशन के साथ सैलरी में रिवीजन को लेकर बातचीत की थी, लेकिन यह बेनतीजा रही। बैंक इंप्लॉइज फेडरेशन ऑफ इंडिया और ऑल इंडिया बैंक इंप्लॉई एसोसिएशन कर्मचारियों की अगुवाई कर रही हैं। बैंक यूनियनों का यह भी कहना है कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो वे 1 अप्रैल से अनिश्चितकालीन देशव्यापी बैंक हड़ताल होगा।