लखनऊ

एक सप्ताह में चार दिन बैंक बंद, मार्च में 10 दिन होगी छुट्टी, वाह… क्या नौकरी है भाई

Bank Holiday March 2022 यूपी में बैंक कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले है। बुधवार 16 मार्च के बाद से बैंक लगातार चार दिन बंद रहेंगे। मतलब एक सप्ताह में सिर्फ तीन दिन काम बाकी दिन छुट्टी। सिर्फ यूपी की बात की जाए तो 10 छुट्टी का आनन्द बैंक कर्मचारी लेंगे। वाह… क्या नौकरी है।

लखनऊMar 15, 2022 / 09:30 pm

Sanjay Kumar Srivastava

एक सप्ताह में चार दिन बैंक बंद, मार्च में 10 दिन होगी छुट्टी, वाह… क्या नौकरी है

यूपी में बैंक कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले है। बुधवार 16 मार्च के बाद से बैंक लगातार चार दिन बंद रहेंगे। मतलब एक सप्ताह में सिर्फ तीन दिन काम बाकी दिन छुट्टी। वाह… क्या नौकरी है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से मार्च 2022 के लिए जारी की गई बैंकों की छुट्टियों की लिस्‍ट के अनुसार, इस हफ्ते 7 दिन में से 4 दिन बैंक बंद रहेंगे। अगर आप भी बैंक से संबंधित कोई काम करना चाहते हैं तो ब्रांच जाने से पहले बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें। नहीं तो काम अटका जाएगा। क्योंकि अब सिर्फ 16 मार्च को बैंक खुला रहेगा। और 17 मार्च से बंद हो जाएगा तो फिर 21 मार्च को बैंक खुलेगा। तो बैंक उपभोक्ता अलर्ट हो जाएं। आरबीआई की जारी लिस्‍ट के अनुसार, मार्च 2022 में कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे।
इस हफ्ते 4 दिन बैंक रहेंगे बंद :-

17 मार्च होलिका दहन
18 मार्च होली
19 मार्च होली
20 मार्च रविवार साप्ताहिक अवकाश

यह भी पढ़ें

पेटीएम पेमेंट्स बैंक को बड़ा झटका, आरबीआई ने दिए आईटी ऑडिट के आदेश

आरबीआई लिस्ट के अनुसार, मार्च महीने में बैंकों की कुल 13 दिन की छुट्टियां हैं। जिनमें 4 छुट्टी रविवार की हैं। रविवार के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं। आरबीआई की वेबसाइट के अनुसार, अवकाश की सूची के अनुसार, ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हैं। सिर्फ यूपी की बात की जाए तो 10 छुट्टी का आनन्द बैंक कर्मचारी लेंगे।
यह भी पढ़ें

पोस्ट ऑफिस के फिक्स डिपॉजिट में करें निवेश, बेहतर रिटर्न संग पैसा भी रहेगा सुरक्षित

मार्च माह की छुट्टियों की लिस्ट :-

तारीख दिन छुट्टियां
1 मार्च महाशिवरात्रि
6 मार्च रविवार साप्ताहिक अवकाश
12 मार्च शनिवार महीने का दूसरा शनिवार
13 मार्च रविवार साप्ताहिक अवकाश
17 मार्च होलिका दहन बैंक बंद
18 मार्च होली/धुलेटी/डोल जात्रा बैंक बंद
19 मार्च होली/याओसांग बैंक बंद
20 मार्च रविवार साप्ताहिक अवकाश
26 मार्च शनिवार महीने का चौथा शनिवार
27 मार्च रविवार साप्ताहिक अवकाश।

Hindi News / Lucknow / एक सप्ताह में चार दिन बैंक बंद, मार्च में 10 दिन होगी छुट्टी, वाह… क्या नौकरी है भाई

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.