1-2 अप्रैल को बैंक रहेंगे बंद अप्रैल 2022 में पहले दिन सालाना क्लोजिंग की वजह से देशभर में बैंक बंद रहेंगे। 2 अप्रैल को गुड़ी पड़वा और चैत्र नवरात्रि का पहला दिन है इस वजह से 2 अप्रैल को भी बैंक बंद रहेंगे। इसके साथ ही कई राज्य में उनके लोकल त्योहार पर भी बैंक बंद रहेंगे। इस बार अप्रैल के महीने में बैसाखी, बाबू जगजीवन राम जयंती, गुड फ्राइडे, बिहू सहित बहुत से लोकल त्योहार पड़ रहे हैं। इसलिए जब भी आप बैंक जाने का प्लान बनाए तो बैंकिंग हॉलिडे की लिस्ट जरूर देख लें। अगर बैंक की छुट्टी हुई तो परेशान होना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें
एक सप्ताह में चार दिन बैंक बंद, मार्च में 10 दिन होगी छुट्टी, वाह… क्या नौकरी है भाई
15 दिन रहेगी बैंकों में छुट्टी तारीख – अवकाश1 अप्रैल – बैंक की सालाना क्लोजिंग
2 अप्रैल – गुड़ी पड़वा/ चैत्र नवरात्रि का पहला दिन/ सजिबू नोंगमपांबा/तेलुगू न्यू ईयर
3 अप्रैल – रविवार
4 अप्रैल – सरहुल (रांची में छुट्टी)
5 अप्रैल – बाबू जगजीवन राम जयंती (हैदराबाद में छुट्टी)
9 अप्रैल – दूसरा शनिवार
10 अप्रैल – रविवार
14 अप्रैल – डॉ बाबासाहेब अंबेडकर जयंती/ वैशाखी/ बिहू/ चैरोबामहावीर जयंती
15 अप्रैल – गुड फ्राइडे/ हिमाचल दिवस/ बोहाग बिहू/ बंगाली नववर्ष
16 अप्रैल – बोहाग बिहू (गुवाहाटी में छुट्टी)
17 अप्रैल – रविवार
21 अप्रैल – गुड़िया पूजा (अगरतला में छुट्टी)
23 अप्रैल – चौथा शनिवार
25 अप्रैल – रविवार
29 अप्रैल – जमात-उल-विदा/शब-ई-कद्र (जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे)
यह भी पढ़ें
पेटीएम पेमेंट्स बैंक को बड़ा झटका, आरबीआई ने दिए आईटी ऑडिट के आदेश
यूपी में सिर्फ 10 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें लिस्ट तारीख – अवकाश1 अप्रैल – बैंक की सालाना क्लोजिंग
2 अप्रैल – चैत्र नवरात्रि का पहला दिन
3 अप्रैल – रविवार
9 अप्रैल – दूसरा शनिवार
10 अप्रैल – रविवार
14 अप्रैल – डॉ बाबासाहेब अंबेडकर जयंती
15 अप्रैल – गुड फ्राइडे
17 अप्रैल – रविवार
23 अप्रैल – चौथा शनिवार
25 अप्रैल – रविवार