scriptBank Holidays in April 2022 : अप्रैल में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, पर यूपी में कितने दिन जानें | Bank Holidays in April 2022 Banks will remain closed 15 days April | Patrika News
लखनऊ

Bank Holidays in April 2022 : अप्रैल में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, पर यूपी में कितने दिन जानें

Bank Holidays in April 2022 मार्च 2022 खत्म होने जा रहा है। और अप्रैल 2022 का महीना शुरू होने जा रहा है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में देशभर के बैंकों की छुट्‌टी की लिस्ट जारी कर दी है।

लखनऊMar 23, 2022 / 04:34 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Bank Holidays in April 2022 : अप्रैल में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, पर यूपी में कितने दिन जानें

Bank Holidays in April 2022 : अप्रैल में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, पर यूपी में कितने दिन जानें

Bank Holidays in April 2022 मार्च 2022 खत्म होने जा रहा है। और अप्रैल 2022 का महीना शुरू होने जा रहा है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में देशभर के बैंकों की छुट्‌टी की लिस्ट जारी कर दी है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की लिस्ट के अनुसार, अप्रैल 2022 में बैंक 15 दिन बंद रहेंगे। जिसमें रविवार और दूसरे और चौथे शनिवार की छुटि्टयों के साथ गुड़ी पड़वा और चैत्र नवरात्रि की छुट्‌टी भी शामिल है। यूपी में करीब दस दिन बैंक बंद रहेंगे। तो सभी बैंक उपभोक्ता बैंक जाने से पहले अप्रैल में बैंक छुट्टी का कैलेंडर देख लें। फिर बैंक के लिए निकालें। जानें अप्रैल महीना में यूपी में और देश बैंक कब बंद रहेंगे।
1-2 अप्रैल को बैंक रहेंगे बंद

अप्रैल 2022 में पहले दिन सालाना क्लोजिंग की वजह से देशभर में बैंक बंद रहेंगे। 2 अप्रैल को गुड़ी पड़वा और चैत्र नवरात्रि का पहला दिन है इस वजह से 2 अप्रैल को भी बैंक बंद रहेंगे। इसके साथ ही कई राज्य में उनके लोकल त्योहार पर भी बैंक बंद रहेंगे। इस बार अप्रैल के महीने में बैसाखी, बाबू जगजीवन राम जयंती, गुड फ्राइडे, बिहू सहित बहुत से लोकल त्योहार पड़ रहे हैं। इसलिए जब भी आप बैंक जाने का प्लान बनाए तो बैंकिंग हॉलिडे की लिस्ट जरूर देख लें। अगर बैंक की छुट्‌टी हुई तो परेशान होना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें

एक सप्ताह में चार दिन बैंक बंद, मार्च में 10 दिन होगी छुट्टी, वाह… क्या नौकरी है भाई

15 दिन रहेगी बैंकों में छुट्‌टी

तारीख अवकाश
1 अप्रैल बैंक की सालाना क्लोजिंग
2 अप्रैल गुड़ी पड़वा/ चैत्र नवरात्रि का पहला दिन/ सजिबू नोंगमपांबा/तेलुगू न्यू ईयर
3 अप्रैल रविवार
4 अप्रैल सरहुल (रांची में छुट्टी)
5 अप्रैल – बाबू जगजीवन राम जयंती (हैदराबाद में छुट्टी)
9 अप्रैल दूसरा शनिवार
10 अप्रैल – रविवार
14 अप्रैल डॉ बाबासाहेब अंबेडकर जयंती/ वैशाखी/ बिहू/ चैरोबामहावीर जयंती
15 अप्रैल गुड फ्राइडे/ हिमाचल दिवस/ बोहाग बिहू/ बंगाली नववर्ष
16 अप्रैल बोहाग बिहू (गुवाहाटी में छुट्टी)
17 अप्रैल रविवार
21 अप्रैल गुड़िया पूजा (अगरतला में छुट्टी)
23 अप्रैल चौथा शनिवार
25 अप्रैल रविवार
29 अप्रैल जमात-उल-विदा/शब-ई-कद्र (जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे)
यह भी पढ़ें

पेटीएम पेमेंट्स बैंक को बड़ा झटका, आरबीआई ने दिए आईटी ऑडिट के आदेश

यूपी में सिर्फ 10 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें लिस्ट

तारीख अवकाश
1 अप्रैल बैंक की सालाना क्लोजिंग
2 अप्रैल चैत्र नवरात्रि का पहला दिन
3 अप्रैल रविवार
9 अप्रैल दूसरा शनिवार
10 अप्रैल रविवार
14 अप्रैल डॉ बाबासाहेब अंबेडकर जयंती
15 अप्रैल गुड फ्राइडे
17 अप्रैल रविवार
23 अप्रैल चौथा शनिवार
25 अप्रैल रविवार

Hindi News / Lucknow / Bank Holidays in April 2022 : अप्रैल में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, पर यूपी में कितने दिन जानें

ट्रेंडिंग वीडियो