फरवरी 2024 में बैंक 11 दिन बंद रहेंगे। इसमें दूसरे और चौथे शनिवार के अलावा रविवार भी शामिल है। बैंक हर महीने के पहले और तीसरे शनिवार को खुलते हैं। इनमें से कुछ बैंक की छुट्टियां राज्य के अनुसार होंगी। वहीं, राष्ट्रीय छुट्टियों के दौरान देश भर में बैंक बंद रहेंगे। आपके लिए यह जान लेना जरूरी है कि फरवरी महीने के दौरान देश भर में कब- कब बैंक बंद रहेंगे। जिससे आपको किसी तरह की परेशानी न हो। अगर बैंकों की छुट्टियां रहेगी तो आपके बैंक से जुड़े जरूरी काम रुक सकते हैं।
फरवरी महीने में इस दिन बंद रहेंगे बैंक
1. 4 फरवरी: रविवार
2. 10 फरवरी: महीने का दूसरा शनिवार
3. 11 फरवरी: रविवार
4. 14 फरवरी: बसंत पंचमी/सरस्वती पूजा
5. 15 फरवरी 2024: लुई नगई नी के मौके पर इंफाल में बैंक बंद रहेंगे।
6. 18 फरवरी 2024: रविवार
7. 19 फरवरी 2024: छत्रपति शिवाजी जयंती के कारण महाराष्ट्र में बैंक बंद रहेंगे।
8. 20 फरवरी 2024: स्टेट डे के अवसर पर आइजोल और ईटानगर में बैंक बंद रहेंगे।
9. 24 फरवरी 2024: महीने का चौथा शनिवार
10. फरवरी 2024: रविवार
11. 26 फरवरी 2024: नयोकुम के दिन ईटानगर में बैंकों में बैंक बंद रहेंगे।
सरस्वती पूजा, छत्रपति शिवाजी जयंती सहित अलग- अलग त्योहारों के मौके पर देश में राज्य स्तर पर फरवरी महीने में बैंक बंद रहने वाले हैं। हालांकि, इस दौरान ऑनलाइन, यूपीआई, मोबाइल बैंकिंग और एटीएम सर्विस बिना किसी रुकावट के आप काम कर सकेंगे।