इन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक मई महीने में कर्मचारियों को करीब 10-11 छुट्टियां मिली हैं। जबकि जून में दो छुट्टियां ही मिलेंगी। आरबीआई (RBI) की तरफ से जारी छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार 16 मई (बुद्ध पूर्णिमा) को त्रिपुरा, बेलापुर, मध्य प्रदेश, पंजाब और हरियाणा, उत्तराखंड, जम्मू, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, नई दिल्ली, बंगाल, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
यह भी पढ़े – कोरोना संक्रमितों में गर्भपात के मामले 20 प्रतिशत तक बढ़े, बच्चे में हो सकती हैं ये बड़ी विकृतियां लगातार तीन दिन बंद रहे बैंक देश के कई राज्यों में 16 मई को बुद्ध पूर्णिमा के चलते बैंक बंद हैं। इससे पहले 15 मई को रविवार था और 14 मई को दूसरा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहे। यानी पिछले हफ्ते कुल मिलाकर तीन दिन बैंक बंद रहे। इससे लोगों के काम तो रूके ही साथ ही परेशानी भी झेलनी पड़ी। अभी इस महीने चार छुट्टियां बाकी हैं।
मई में बैंकों की बाकी छुट्टियां (Bank Holidays in May 2022) 22 मई 2022 : रविवार
24 मई 2022 : काजी नजारुल इस्माल जन्मदिवस-सिक्किम
28 मई 2022 : चौथे शनिवार पर बैंकों का अवकाश
29 मई 2022 : रविवार
24 मई 2022 : काजी नजारुल इस्माल जन्मदिवस-सिक्किम
28 मई 2022 : चौथे शनिवार पर बैंकों का अवकाश
29 मई 2022 : रविवार