यूपी में 476 ब्लाक प्रमुख पद के लिए वोटिंग आज, शाम को आएगा रिजल्ट स्वामिता सिंह ने की बगावत :- स्वामिता सिंह प्रवीण सिंह विक्की की पत्नी है और प्रवीण सिंह विक्की देवीपाटन शक्तिपीठ से जुड़े हैं और शक्तिपीठ महंत के बेहद करीबी है। प्रवीण सिंह ने भाजपा से टिकट न मिलने पर बागी प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में थे। लेकिन सियासी समीकरणों को साधते हुए भाजपा के आलाकमानों ने भाजपा प्रत्याशी का अपना नामांकन वापस लेने और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे प्रवीण सिंह विक्की की पत्नी स्वामिता सिंह को समर्थन देने के लिए राजी कर लिया।
तीन उम्मीदवारों में भिड़ंत :- तुलसीपुर विकासखंड के ब्लाक प्रमुख पद के लिए आज यानि 10 जुलाई को मतदान होना है। तुलसीपुर विकासखण्ड के ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी के लिए तीन उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। 9 जुलाई को पर्चा वापसी न होने से त्रिकोणीय मुकाबला होना तय माना जा रहा था जिससे चुनाव काफी रोमांच पूर्ण हो गया है। इस सीट से राणा प्रताप सिंह की पत्नी पूर्व ब्लॉक प्रमुख अनीता सिंह एक बार फिर भाजपा के समर्थन से मैदान में थी। वहीं निवर्तमान ब्लाक प्रमुख सफीक अहमद की छोटे भाई की पत्नी फिरदौस बानो उन्हें टक्कर दे रही थी।
बागी स्वामिता सिंह मैदान में ठोकी ताल :- दोनों के बीच भाजपा से टिकट न मिलने पर बागी प्रत्याशी के तौर पर प्रवीण सिंह विक्की की पत्नी स्वामिता सिंह मैदान में ताल ठोकी दी थी। वैसे में बागी प्रत्याशी की चुनाव लड़ने की जिद समीकरण बिगाड़ सकती थी। भाजपा और निर्दलीय के बीच सपा प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल करने वाली फिरदौस बानो को फायदा होता दिख रहा था और भाजपा के हाथ से तुलसीपुर विकासखण्ड की सीट जाती दिख रही थी। जिससे भाजपा खेमे में खलबली मची हुई थी। लिहाजा दो दिनों से चल रही मैराथन बैठकों में बागी प्रत्याशी से अपना नामांकन वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा था लेकिन हर बार बैठक बेनतीजा रही। बागी प्रत्याशी के चुनाव लड़ने की जिद के आगे पार्टी पदाधिकारियो को झुकना पड़ा।
बागी निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन :- 9 जुलाई की रात शक्तिपीठ देवीपाटन महंत योगी मिथिलेशनाथ की अध्यक्षता में जिले के चारों भाजपा विधायक पलटूराम, राम प्रताप वर्मा, शैलेश कुमार सिंह शैलू, कैलाश नाथ शुक्ल, बीजेपी जिला प्रभारी सुधीर हलवासिया, पूर्व जिलाअध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह गुड्डू, पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश सिंह के साथ बैठक की। बैठक में दोनों प्रत्याशियों को बुलाकर गहनता से चर्चा की। आखिरकार पार्टी नेताओं ने भाजपा प्रत्याशी से अपना वापस लेने व बागी निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन देने के लिए राजी कर लिया गया। इसी के साथ इस सीट पर भी प्रवीण सिंह विक्की की पत्नी स्वामिता सिंह के निर्विरोध चुने जाने के जोर आजमाइश शुरू हो गयी है।
भाजपा प्रत्याशी का बड़ा सराहनीय कदम :- भाजपा प्रत्याशी अनीता सिंह के पति राणा प्रताप सिंह ने कहा कि शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर की प्रतिष्ठा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस पीठ की प्रतिष्ठा बनी रहे इसलिए वे उम्मीदवारी वापस ले रहे हैं ताकि सपा का उम्मीदवार यहां से चुनाव न जीत सके। जिले के भाजपा प्रभारी सुधीर हलवासिया ने भाजपा प्रत्याशी की ओर से उठाया गया एक बड़ा कदम बताते हुए उनकी सराहना की है। सुधीर हलवासिया ने कहा कि प्रदेश के वरिष्ठ बीजेपी नेताओं से इस संबंध में चर्चा की गई है और अपनी उम्मीदवारी वापस लेने वाले बीजेपी प्रत्याशी को पार्टी में सम्मानजनक स्थान पर प्रतिष्ठित किया जाएगा।