लखनऊ

Bahraich Violence: सीएम योगी की सख्ती से बहराइच में बेदम हुए उपद्रवी, स्थिति सामान्य

Bahraich Violence: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्ती और उच्च अधिकारियों की तेजी से की गई कार्रवाई के चलते बहराइच में उपद्रवियों का मनोबल कुछ ही घंटों में ध्वस्त हो गया। पूरे शहर को नौ सेक्टरों में बांटकर सुरक्षा कड़ी की गई और हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है। अब तक 52 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। मुख्यमंत्री योगी स्वयं स्थिति पर पल-पल की निगरानी कर रहे हैं। प्रभावित इलाकों में फोर्स का लगातार मूवमेंट हो रहा है और सोशल मीडिया के जरिये भी निगरानी की जा रही है।

लखनऊOct 16, 2024 / 07:42 am

Ritesh Singh

उच्च अधिकारियों ने संभाला मोर्चा

Bahraich Violence: बहराइच में हुई हिंसक घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए सख्त कदम उठाए हैं। सीएम योगी की जीरो टॉलरेंस नीति और त्वरित निर्देशों का असर यह रहा कि उपद्रवियों को कुछ ही घंटों में शांत कर दिया गया। ग्राउंड जीरो पर उच्च अधिकारियों को भेजकर स्थिति पर कड़ी नजर रखी गई। उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों द्वारा छापेमारी की जा रही है, और अब तक 52 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इसके साथ ही पुलिस ने अब तक दो और एफआईआर दर्ज की है।
यह भी पढ़ें

CM से मिले मृतक रामगोपाल के परिजन, बोले – ‘सीएम साहब ने जो आश्वासन दिया, उसी की हमें जरूरत थी’

सीएम योगी की सख़्ती का असर शहर में साफ दिखाई दे रहा है। घटना के तुरंत बाद ही शहर को नौ सेक्टरों में विभाजित कर दिया गया और हर सेक्टर में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की दो शिफ्टों में तैनाती की गई है। जिले में अतिरिक्त बैरियर लगाए गए हैं, ताकि प्रभावित क्षेत्रों में आने-जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा सके।

उच्च अधिकारियों ने संभाला मोर्चा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर एडीजी लॉ एंड आर्डर अमिताभ यश, गृह सचिव संजीव गुप्ता और मंडलायुक्त देवीपाटन शशि भूषण सुशील जैसे वरिष्ठ अधिकारी ग्राउंड जीरो पर पहुंचे। इन अधिकारियों ने स्थिति को काबू में करने के लिए स्थानीय प्रशासन और पुलिस के साथ मिलकर मोर्चा संभाला। मंडलायुक्त ने बताया कि शहर में अब स्थिति सामान्य है और प्रशासन हर स्थिति पर नजर रखे हुए है।
यह भी पढ़ें

Mission Shakti: शारदीय नवरात्र में बेटियों ने संभाली प्रशासनिक जिम्मेदारी, बनीं एक दिन की DM-SP

शांति बहाल करने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जहां से प्रभावित परिवारों की मदद की जा रही है। राजस्व टीम द्वारा इलाके का सर्वे किया जा रहा है और प्रभावित लोगों को राहत सामग्री भी प्रदान की जा रही है।

सोशल मीडिया पर भी निगरानी

बहराइच में उपद्रवियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम द्वारा लगातार रेड की जा रही है और वीडियो फुटेज की मदद से उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है, ताकि उपद्रवियों की गतिविधियों को ट्रैक किया जा सके। पुलिस द्वारा उपद्रवियों के खिलाफ अतिरिक्त इंटेलिजेंस टीम भी तैनात की गई है, जो उनकी आपराधिक हिस्ट्री और दर्ज मुकदमों की जानकारी जुटा रही है।

कड़ी कार्रवाई जारी

एसपी वृंदा शुक्ला ने बताया कि अब तक 52 उपद्रवियों को जेल भेजा जा चुका है। इसके साथ ही शहर के संवेदनशील इलाकों में उच्च अधिकारियों द्वारा लगातार गश्त की जा रही है। हालात सामान्य हो गए हैं और रोजमर्रा की गतिविधियां भी सामान्य तरीके से संचालित हो रही हैं।

सीएम योगी ने दिया सख्त संदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना के बाद सोशल मीडिया पर भी इस बात का स्पष्ट संदेश दिया है कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।

अब तक 52 उपद्रवी गिरफ्तार

बहराइच एसपी वृंदा शुक्ला ने बताया कि अब तक कुल 52 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है। दो और एफआईआर दर्ज की गई हैं, और अन्य आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस वीडियो फुटेज के जरिए भी उपद्रवियों की पहचान कर रही है, और जल्द ही और गिरफ्तारियां होने की संभावना है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Lucknow / Bahraich Violence: सीएम योगी की सख्ती से बहराइच में बेदम हुए उपद्रवी, स्थिति सामान्य

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.