Prithvi Death : जू निदेशक ने दी जानकारी 2015 में छत्तीसगढ़ से लाया गया बब्बर शेर। जू निदेशक ने दी जानकारी देते हुए कहा कि लखनऊ चिड़ियाघर की शान रहे बब्बर शेर पृथ्वी की दहाड़ अब जनता को रोमांचित नहीं करेगी।
Babbar Lion Prithvi: इलाज के दौरान हुई कई दिनों से बीमार पृथ्वी ने आज सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। साल 2015 में लखनऊ जू में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से आया था पृथ्वी।
Babbar Lion Prithvi : बब्बर पृथ्वी की कैसे हुई मौत नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान के के माध्यम से बताया गया कि प्राणि उद्यान में शनिवार की सुबह लगभग 3 सप्ताह से बीमार वृद्ध नर बब्बर पृथ्वी की मृत्यु हो गयी है। बताया कि यह बब्बर शेर 14 जून की शाम से पिछले पैरो से सही तरह से उठ नहीं पा रहा था , इसका इलाज 14 जून की शाम को ही तुरंत शुरू कर दी गयी थी। पिछले लगातार 3 हफ्ते से कीपर तथा प्राणि उद्यान के वन्य जीव चिकित्सकों के माध्यम से लगातार देखभाल कर रहे थे साथ ही अन्य विशेषज्ञों से परामर्श भी लिया जा रहा था।
पोस्टमार्टम से पता चली मौत की वजह यह बब्बर शेर वर्ष 2015 में बिलासपुर प्राणि उद्यान छत्तीसगढ़ से लखनऊ प्राणि उद्यान लाया गया था। पृथ्वी और इसकी संगिनी मादा बब्बर शेरनी वसुंधरा के के माध्यम से वर्ष 2015 में ही चार बच्चों का जन्म भी हुआ था। पृथ्वी बब्बर शेर उम्र की दृष्टि से वृद्ध हो चुका था तथा विगत कई सप्ताह से स्वास्थ्य की स्थिति चिंताजनक बनी हुई थी। बताया कि वर्तमान में प्राणि उद्यान लखनऊ में 3 मादा बब्बर शेरनियां शेष है। मृत्यु के बाद 5 पशु चिकित्सा अधिकारियों के पैनल के माध्यम से बब्बर शेर का पोस्टमार्टम किया गया, जिसके उपरांत प्रथम दृष्टया मृत्यु का कारण Cardio Respiratory Failure associated with Senility पाया गया।