लखनऊ

Baba Siddique Murder Case: बाबा सिद्दीकी का हत्यारोपी निकला यूपी का शिवकुमार! मजदूरी करने वाला धर्मराज कैसे बना शूटर? 

आर्थिक राजधानी मुंबई दशहरे के मौके पर एक ऐसी घटना घटी जिसने शहर को हिलाकर रख दिया। शनिवार शाम एनसीपी के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की बांद्रा में उनके कार्यालय के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देने वाले दो शूटर उत्तर प्रदेश के बताए जा रहे हैं।

लखनऊOct 13, 2024 / 03:41 pm

Prateek Pandey

NCP Leader Baba Siddique

Baba Siddique Murder Case: पटाखों की आवाज के बीच शूटरों ने दनादन गोलियां दागकर एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की जान ले ली। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिनमें से दो उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।

आरोपियों की हुई पहचान, दो शूटर यूपी के

मीडिया रिपोर्टस की मानें तो बाबा सिद्दीकी की हत्या में तीन लोग शामिल थे। पुलिस ने शनिवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीसरा शूटर अभी भी फरार चल रहा है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुरमैल बलजीत सिंह, हरियाणा और धर्मराज कश्यप, उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। तीसरा फरार शूटर शिवकुमार उर्फ शिवा गौतम बताया जा रहा है जो कि उत्तर प्रदेश के कैसरगंज क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है।
यह भी पढ़े: ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर भयानक हादसा, ट्रक ने चार को कुचला, मंचर देख सिहर गए लोग

मजदूरी करने वाले कैसे बन गए शूटर?

जानकारी सामने आई है कि उत्तर प्रदेश के धर्मराज कश्यप और शिवकुमार गौतम मूल रूप से पुणे में मजदूरी करते थे। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि वे मुंबई कैसे पहुंचे और इस घटना में शामिल कैसे हुए। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वे पिछले 25-30 दिनों से उस एरिया की रेकी कर रहे थे। घटना के दिन तीनों आरोपी ऑटो रिक्शा से बांद्रा ईस्ट में शूटिंग स्पॉट पर पहुंचे और बाबा सिद्दीकी पर फायरिंग की। उस समय बाबा अपने बेटे और विधायक जीशान के ऑफिस के बाहर थे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Lucknow / Baba Siddique Murder Case: बाबा सिद्दीकी का हत्यारोपी निकला यूपी का शिवकुमार! मजदूरी करने वाला धर्मराज कैसे बना शूटर? 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.