लखनऊ

BBAU में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर सेंट्रल यूनिवर्सिटी(BBAU) में नए सेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं।

लखनऊMar 27, 2018 / 01:58 pm

Prashant Srivastava

लखनऊ. राजधानी स्थित बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर सेंट्रल यूनिवर्सिटी(BBAU) में नए सेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। शैक्षिक सत्र में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। इसकी अन्तिम तिथि 20 अप्रैल है। हालांकि इस बार बीटेक कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन नहीं मांगे गए हैं। आवेदन शुल्क गत वर्ष की भांति रहेगा। इच्छुक अभ्यर्थी बीबीएयू की वेबसाइट http://www.bbau.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस बार 23 पीएचडी कोर्सो के लिए आवेदन फार्म आमंत्रित किए गए हैं। स्नातक के छह और स्नातकोत्तर के करीब 41 कोर्सो के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म मांगे गए हैं। एमफिल के आठ, डिप्लोमा के तीन, इन्ट्रीग्रेटेड के एक और सार्टिफिकेट के दो कोर्स के लिए भी ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं।
विश्वविद्यालय के अमेठी स्थित सैटेलाइट कैम्पस में चलने वाले कोर्सो के लिए भी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। वहां स्नातक स्तर पर बीएससी (खाद्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी), बीकॉम, बीएससी (सूचान प्रौद्योगिकी) व बीसीए के अलावा एमए (अंग्रेज़ी) इन्ट्रीग्रेटेड बीए और एमए इन सोशल साइंस (वैकल्पिक विषय – इतिहास,राजनीति विज्ञान,लोक प्रशासन, हिन्दी और अंग्रेजी) कोर्स चलाए जा रहे हैं। प्रवेश परीक्षा भी ऑनलाइन होगी। प्रवेश परीक्षा 25 मई से 5 जून के बीच होगी।
 

बीटेक कोर्स चलाएंगे, मान्यता भी लेंगे: प्रशासन

स्टूडेंट्स के आक्रोश के आगे सोमवार को बीबीएयू प्रशासन झुक गया। यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी के निदेशक प्रो.कमान सिंह की अध्यक्षता में गठित समिति की बैठक हुई। इसमें प्राक्टर प्रो. राम चन्द्रा, वित्त अधिकारी रमाशंकर सिंह, डीएसडब्ल्यू प्रो. बीएस भदौरिया, विवि के इंजीनियर एसके गोयल सहित दूसरे विवि के विषय विशेषज्ञ शामिल हुए। प्रो. कमान सिंह के अनुसार समिति ने बीटेक कोर्स चलाने का निर्णय लिया है। इसकी मान्यता के लिए जल्द ही एआईसीटी को आवेदन करेंगे। यूजीसी की गाइड लाइन के अनुसार बिलिं्डग व लैब के निर्माण का फैसला लिया गया है, जब तक स्थाई शिक्षक नियुक्त नहीं होंगे तब तक दो-दो रिटायर टीचर की नियुक्त की जाएगी। लैब के लिए कुलपति ने 25 लाख देने को कहा है।

Hindi News / Lucknow / BBAU में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.