मीठापुर गुमटी गया परमा बिहार के रहने वाले बलात्कारी बाबा के नाम भी अनेक है, सच्चिदानंद उर्फ दयानंद उर्फ भक्तानंद उर्फ प्रशांत कुमार उर्फ संत कुमार जैसे उसके नाम हैं। 2017 से बस्ती पुलिस को बाबा सच्चिदानंद उर्फ दयानंद की तलाश थी। बस्ती में अमहट पुल के पास बने संत कुटीर आश्रम के बाबा सच्चिदानंद पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित किया था। तीन सालों से वह पुलिस की पकड़ से बाहर था।
फर्जी मुकदमे कराए दर्ज बाबा सच्चिदानंद ने कई लोगों पर फर्जी मुकदमे दर्ज कराए हैं। बाबा सच्चिदानंद भोली भाली जनता के साथ पहले पूजा पाठ का नाटक करवाता था फिर नाबालिग लड़कियों को अपने यहां दासी बनवाता था। यहीं से यौन शोषण का खेल शुरू होता था। इसमें कुछ साध्वी भी बाबा का साथ देती थीं। झारखंड, उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ युवतियों ने विरोध किया और आश्रम से बाहर आकर थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया, लगातार मुकदमों से आहत होकर बाबा ने युवतियों के घरवालों के ऊपर उल्टा मुकदमा दर्ज करा दिया। कुछ युवती ऐसी हैं जिनके बाप भाई फर्जी मुकदमे में जेल काट रहे हैं।