यूपी में 2300 बीएड कॉलेज उत्तर प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों समेत देश के विभिन्न बीएड कॉलेजों में लगने वाली कक्षाओं में पढ़ाने का तरीका, लेसन प्लान, को-करिकुलर एक्टिविटी आदि कार्य अब ऑनलाइन कराए जाएंगे। प्रदेश में करीब 2300 बीएड कॉलेज है जबकि देश में करीब 15 हजार बीएड कॉलेज है। उप्र स्ववित्त पोषित महाविद्यालय एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय त्रिवेदी ने कहा कि कोरोना काल में अगर कालेज खुलते भी हैं तो 50 फीसद छात्र संख्या के साथ खुलेंगे। कोरोना प्रोटोकॉल के तहत कक्षाओं में छात्रों के बैठने के दौरान शारीरिक दूरी का पालन किया जाएगा। ऑनलाइन कक्षाओं में छात्रों को अच्छी टीचिंग के साथ बेस्ट स्टडी मैटेरियल दिए जाने पर भी फोकस रहेगा।
ग्रामीण क्षेत्र को फायदा कक्षा ऑनलाइन हो जाने से दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्र व कस्बाई क्षेत्र के बच्चों को फायदा मिलेगा। टीचर्स लर्निंग प्रोग्राम, माइक्रो टीचिंग, प्रैक्टिस टीचिंग, विषयों से संबंधित व्याख्यान व प्रयोगात्मक अध्ययन के गुर नामी विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में पढ़ाने वाले शिक्षकों से सीख सकेंगे।