लखनऊ

Azadi Ka Amrit Mahotsav: यूपी में 11-17 अगस्त तक हर घर में लहराएगा तिरंगा, गूंजेगा झंडा ऊंचा रहे हमारा

Azadi Ka Amrit Mahotsav अमृत महोत्सव के संबंध में गठित राज्य स्तरीय समिति की बैठक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संस्कृति विभाग के सामुदायिक रेडियो जयघोष के थीम सांग और हर घर तिरंगा कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया।

लखनऊJul 12, 2022 / 10:40 am

Sanjay Kumar Srivastava

Azadi Ka Amrit Mahotsav: यूपी में 11-17 अगस्त तक हर घर में लहराएगा तिरंगा, गूंजेगा झंडा ऊंचा रहे हमारा

अमृत महोत्सव के संबंध में गठित राज्य स्तरीय समिति की बैठक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संस्कृति विभाग के सामुदायिक रेडियो जयघोष के थीम सांग और हर घर तिरंगा कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया। इस बार स्वतंत्रता दिवस के अमृत महोत्सव के अवसर पर उत्तर प्रदेश में 11 से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह मनाया जाएगा। और हर घर में तिरंगा लहराएगा। यूपी के 2.28 करोड़ घर और 50 लाख सरकारी कार्यालय, गैर सरकारी कार्यालय, औद्योगिक व वाणिज्यिक इकाई आदि में ध्वजारोहण किया जाएगा।
हर घर तिरंगा कार्यक्रम राष्ट्रीय गौरव

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, हर घर तिरंगा कार्यक्रम राष्ट्रीय गौरव का आयोजन है। और प्रत्येक नागरिक को इससे जुड़ना चाहिए। लोग अपने तिरंगे की फोटो इंटरनेट मीडिया पर अपलोड कर सकते हैं। अच्छा आयोजन करने वाले जिलों को पुरस्कृत किया जाएगा।
यह भी पढ़ें – Amazing : एक ऑटो रिक्शा में 27 सवारियां कैसे, जनता हैरान पुलिस दंग

तिरंगा यात्रा निकाली जाए

सीएम योगी ने कहा कि, प्रचार-प्रसार के लिए एनसीसी, एनएसएस स्वयंसेवकों व स्वयंसेवी संगठनों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली जाए। स्कूलों में स्लोगन व निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएं। स्कूली बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकलवाई जाए। झंडा गीत झंडा ऊंचा रहे हमारा के रचयिता श्यामलाल गुप्त ‘पार्षद’ कानपुर के ही निवासी थे।
यह भी पढ़ें – Good News : अयोध्या के राम मंदिर में लगेंगे 14 चौखट-बाजू, मुस्लिम कारीगरों ने उकेरा अपना हुनर

राष्ट्रीय गीत की धुन बजाएगा पुलिस बैंड

सीएम योगी ने निर्देश दिए कि, स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान प्रत्येक शहीद स्मारक पर पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्रीय गीत की धुन बजाई जाए। पीआरडी जवानों द्वारा साइकिल रैली, मंगल दलों द्वारा मैराथन दौड़ के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्ग दर्शन में 12 मार्च, 2021 से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। करीब 3,500 कार्यक्रमों में 4.5 करोड़ लोगों ने सहभागिता की।
तिरंगा झंडा तैयार करने के निर्देश

सीएम योगी ने कहा कि, बड़े स्तर पर तिरंगा झंडा तैयार करने के लिए अभी से कार्य शुरू किया जाए। दो करोड़ झंडे एमएसएमई विभाग के माध्यम से और 1.18 करोड़ झंडे स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से तैयार कराए जाएं।
किसानों को झंडा और पौधे भेंट करें

योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वतंत्रता सप्ताह के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्रों पर हर दिन कार्यक्रम आयोजित कर न्यूनतम 75 किसानों को झंडा और पौधे भेंट किए जाएं। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शहीदों के स्वजनों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के स्वजनों को सम्मानित किया जाएगा।

Hindi News / Lucknow / Azadi Ka Amrit Mahotsav: यूपी में 11-17 अगस्त तक हर घर में लहराएगा तिरंगा, गूंजेगा झंडा ऊंचा रहे हमारा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.