सीएससी की संलिप्तता!
उत्तराखंड में फर्जीवाड़ा रोकने के संबंध में मुख्य सचिव राधा ने बताया कि दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों के आयुष्मान कार्डों के मामले में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। सभी अस्पतालों को ऐसे मामलों में मूल आधार कार्ड और राशन कार्ड मांगने को कहा गया है। साथ ही कॉमन सर्विस सेंटरों (सीएससी) को सख्त निर्देश दिए हैं कि धोखाधड़ी की किसी भी गतिविधि में शामिल न हों। ऐसे मामलों में विशेष सतर्कता बरतें। फर्जीवाड़े में संलिप्तता मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। ये भी पढ़ें- Winter holidays:हाईकोर्ट में 13 जनवरी से 9 फरवरी तक अवकाश घोषित