गोल्डन कार्ड के जरिए लोग सरकारी व सरकार की ओर से अधिकृत निजी अस्पताल में अपना नि:शुल्क इलाज करा सकते हैं। इससे पहले 30 अप्रैल तक गोल्डन कार्ड बनाए गए थे। प्रदेश सरकार अब फिर से विशेष अभियान चलाकर गोल्डन कार्ड बनाने जा रही है।
यूपी में बने 1.15 करोड़ गोल्डन कार्ड- केन्द्र सरकार की आयुषमान योजना के तहत प्रदेश में 1 करोड़ 18 लाख गरीब परिवारों को 5 लाख रुपए का चिकित्सा बीमा कवर की सुविधा दी जा चुकी है। इसके अलावा आयुष्मान योजना से 6 करोड़ 47 लाख लोगों को लाभांवित किया जा चुका है। यूपी में अब तक 1.15 करोड़ गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री जनआरोग्य योजना में 42.19 लाख पात्रों को लाभांवित किया जा चुका है।