यह भी पढ़ें
Good News: उ.प्र. परिवहन निगम का नया कदम: बसों की लाइव लोकेशन अब यात्रियों के मोबाइल पर!
योजना का विस्तार और लाभार्थियों के लिए जानकारी
आयुष्मान भारत योजना का विस्तार अब 70 साल और उससे अधिक उम्र के लगभग छह करोड़ बुजुर्गों को स्वास्थ्य कवरेज प्रदान करेगा। कैबिनेट ने इस विस्तार को मंजूरी दे दी है, जिससे देश के सबसे गरीब 40% परिवारों को हर साल 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा।किसे मिल सकता है लाभ…..
.जिनके पास निजी स्वास्थ्य बीमा है या ईएसआई के तहत लाभ मिल रहा है, वे इस योजना का लाभ भी उठा सकते हैं।सीजीएचएस, ईसीएचएस या किसी अन्य राज्य या केंद्र की योजना से लाभ प्राप्त करने वालों को इनमें से किसी एक को चुनना होगा।
.जिन परिवारों में पहले से बीमा कवर है, उनके बुजुर्गों को अतिरिक्त 5 लाख रुपये का टॉप-अप मिलेगा।
दो बुजुर्गों पर बीमा राशि 5 लाख रुपये ही होगी।
.अस्पतालों और कम्युनिटी सेंटरों में रजिस्ट्रेशन कैंप लगाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें
Lucknow Cow Rescue: लखनऊ में 70 फुट ऊंचाई पर चढ़ी गाय का 8 घंटे लंबा रेस्क्यू, पुलिस और फायर ब्रिगेड की मुस्तैदी से बची जान!
पंजीकरण की प्रक्रिया
.लाभार्थियों को नेशनल हेल्थ अथॉरिटी की वेबसाइट या आयुष्मान मोबाइल ऐप पर पंजीकरण कराना होगा।.पहले से कवर होने वाले लाभार्थियों को अपने केवाईसी अपडेट कराने होंगे, जबकि नए लाभार्थियों को ओटीपी के जरिये पंजीकरण करना होगा।
.उम्र के प्रमाण के लिए आधार कार्ड आवश्यक होगा। इसके अलावा कोई अन्य दस्तावेज नहीं चाहिए।
.पंजीकरण के तुरंत बाद आयुष्मान कार्ड जनरेट होगा, जिससे लाभार्थी तुरंत योजना का लाभ ले सकता है।