लखनऊ

अयोध्या रेप केस: आरोपी मोईन अली के बेकरी पर चला बुलडोजर, अखिलेश यादव ने की DNA टेस्ट की मांग

अयोध्या दुष्कर्म मामले में योगी सरकार एक्शन में है। बच्ची की मां से मुख्यमंत्री योगी की मुलाकात के 24 घंटे बाद आरोपी सपा नेता मोईद खान की बेकरी को बुलडोजर से ढहा दिया।

लखनऊAug 03, 2024 / 09:05 pm

Anand Shukla

Ayodhya Gangrape Case: यूपी के अयोध्या में बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले में योगी सरकार एक्शन मोड़ में है। शुक्रवार को सीएम योगी ने पीड़िता की मां से मुलाकात की। इसके बाद शाम को SHO और थाना प्रभारी को मामले में देरी से कार्रवाई करने के चलते सस्पेंड कर दिया है। वहीं, आज यानी शनिवार को आरोपी समाजवादी पार्टी के भदरसा नगर अध्यक्ष मोईद खान की बेकरी को बुलडोजर से ढहा दिया गया। इतना ही उसका लाइसेंस भी रद्द कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार बेकरी, तालाब की जमीन पर 3000 हजार स्क्वायर फीट में बनी थी। बेकरी के अलावा सपा नेता की 4 और प्रॉपर्टी पर बुलडोजर चलेगा। इसमें आरोपी का घर भी शामिल है। वहीं, पीड़ित परिवार को धमकाने के आरोप में सपा नेता के खिलाफ एक और FIR दर्ज हुई है।

बुलडोजर कार्रवाई के बाद गरमाई सियासत

अयोध्या में आरोपी पर चल रही बुलडोजर कार्रवाई के बीच राजनीति गरमा गई है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने डीएनए टेस्ट का सुझाव दिया है तो मायावती ने सपा पर सवाल उठाए हैं।

अखिलेश यादव ने डीएनए टेस्ट की मांग की

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘X’ पर लिखा कि कुकृत्य के मामले में जिन पर भी आरोप लगा है उनका डीएनए टेस्ट कराकर इंसाफ़ का रास्ता निकाला जाए न कि केवल आरोप लगाकर सियासत की जाए। जो भी दोषी हो उसे कानून के हिसाब से पूरी सजा दी जाए, लेकिन अगर डीएनए के बाद आरोप झूठे साबित हों तो सरकार के संलिप्त अधिकारियों को भी न बख्शा जाए। यही न्याय की मांग है।”

मायावती ने सपा पर उठाए सवाल

इस पर बसपा मुखिया मायावती ने पलटवार करते हुए सोशल मीडिया ‘X’ के माध्यम से लिखा, “यूपी सरकार द्वारा अयोध्या के गैंगरेप केस में आरोपी के विरुद्ध की जा रही सख्त कार्रवाई उचित, लेकिन सपा द्वारा यह कहना कि आरोपी का डीएनए टेस्ट होना चाहिये, इसे क्या समझा जाए। जबकि सपा को यह भी बताना चाहिए कि उनकी सरकार में ऐसे आरोपियों के खिलाफ कितने डीएनए टेस्ट हुए हैं।”
उन्होंने आगे लिखा, “यूपी में अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था में भी खासकर महिला सुरक्षा और उत्पीड़न आदि को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच अयोध्या और लखनऊ आदि की घटनाएं अति- दुखद व चिन्तित करने वाली हैं। सरकार इनके निवारण के लिए जाति-बिरादरी एवं राजनीति से ऊपर उठकर सख्त कदम उठाए तो बेहतर है।”
यह भी पढ़ें

अयोध्या गैंगरेप मामले में बड़ा एक्शन, आरोपी मोईन खान की बेकरी पर चला बुलडोजर

बच्ची की मां से सीएम योगी की मुलाकात के बाद ढहा दिया गया आरोपी की बेकरी

दरअसल, अयोध्या दुष्कर्म मामले में योगी सरकार एक्शन में है। बच्ची की मां से मुख्यमंत्री योगी की मुलाकात के 24 घंटे बाद आरोपी सपा नेता मोईद खान की बेकरी को बुलडोजर से ढहा दिया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिरुद्ध प्रताप सिंह और अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव सत्येंद्र सिंह के साथ एसडीएम सोहावल अशोक सैनी की मौजूदगी में भारी पुलिस फोर्स को लेकर कार्रवाई शुरू की गई।
अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव सतेंद्र सिंह ने कहा कि बेकरी तालाब की जमीन पर बनी थी। जांच के बाद एक्शन लिया गया। आरोपी की अवैध संपत्तियों की जांच की जा रही है।

Hindi News / Lucknow / अयोध्या रेप केस: आरोपी मोईन अली के बेकरी पर चला बुलडोजर, अखिलेश यादव ने की DNA टेस्ट की मांग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.