महंगाई में आम आदमी की जेब को ध्यान में रखकर भूखंड के दाम तय होंगे। यहां फिलहाल 17 हजार प्रति वर्ग मीटर की दर से जमीन बेचने की तैयारी है। वहीं,अयोध्या में कई सौ एकड़ की टाउनशिप आगामी दो से तीन माह में लांच करने की तैयारी है। यहां जमीनों के दाम 38 हजार प्रति वर्ग मीटर के आसपास हो सकते हैं। इसके अलावा नोएडा और गाजियाबाद में पेयजल आपूर्ति के लिए अपर गंगा नहर से 100 क्यूसेक गंगाजल परियोजना के संचालन एवं रख रखाव के लिए 137.13 लाख की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति से संबंध प्रस्ताव 24 जून को बोर्ड मीटिंग में रखा जाएगा।
यह भी पढ़े – बाबा के बुलडोजर पर चढ़ी बारात, अगवानी में नाचते गाते ऐसे पहुंचे बराती पब्लिक प्राइवेट पाटर्नशिप होगी उत्तर प्रदेश में खाली पड़ी सामुदायिक केंद्रों की जमीनों पर पब्लिक प्राइवेट पाटर्नशिप के तहत सामुदायिक केंद्रों का निर्माण कराया जाएगा। इनका संचालन भी निजी हाथों के जरिए किया जाएगा। 24 जून को होने वाली बोर्ड मीटिंग में यह प्रस्ताव रखने की तैयारी है। अयोध्या से चंद किमी. पहले ही इस योजना को लांच किया जाएगा। यहां जमीनों की डिमांड पिछले कुछ सालों में राम मंदिर बनने के कारण काफी बढ़ी है।
योजनाओं में गति देने के लिए सेवानिवृत्त आईएएस जानकारी के अनुसार इस योजना के लांच होने से परिषद को काफी लाभ होगा। अयोध्या मंडल में आवास विकास की योजनाओं को गति देने के लिए एक सेवानिवृत्त आइएएस को एक साल के लिए रखा जाएगा। जरूरत पड़ने पर कार्यकाल बढ़ सकता है। उद्देश्य होगा कि अयोध्या मंडल के अंतर्गत आने वाली परिषद की योजनाओं को अमली जामा पहनाया जा सके।