लखनऊ

16 जनवरी से शुभ घड़ियां होंगी शुरू, इस साल 105 दिन गूंजेंगी शहनाइयां

Auspicious Ascendant 2025:इस नए साल में 16 जनवरी से शुभ घड़ियां शुरू होने जा रही हैं। इस पूरे साल में 105 दिन शादी की शहनाइयां गूंजेंगी। इस साल नवंबर में विवाह और अन्य मांगलिक कार्यों के लिए सर्वाधिक शुभ मुहूर्त रहेंगे।

लखनऊJan 02, 2025 / 07:45 am

Naveen Bhatt

साल 2025 के शुभ मुहूर्त

Auspicious Ascendant 2025:साल 2025 में 16 जनवरी से मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे। उत्तराखंड के हरिद्वार के आचार्य विकास जोशी और रमेश सेमवाल के मुताबिक सनातन धर्म में सदैव शुभ मुहूर्त देखकर ही कार्य करने का विधान है। उन्होंने बताया कि शुभ मुहूर्त में कार्य करने से कोई विघ्न नहीं आता है। उनके मुताबिक 16 दिसंबर को पौष मास शुरू होने के साथ ही सूर्य के धनु राशि में होने से खरमास चल रहा है। बताया कि आगामी 14 जनवरी को सूर्यदेव के मकर राशि में गोचर करने और उत्तरायण होने के बाद शुभ कार्य शुरू हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि साल 2025 में 105 दिन विवाह के शुभ मुहूर्त हैं। शुभ मुहूर्त में विवाह होने से दांपत्य जीवन सदैव सुखमय रहता है। इसी के चलते शुभ कार्य के लिए मुहूर्त देखना जरूरी माना जाता है। शुभ लग्न में शुभ कार्य होने से जीवन में परेशानियां नहीं आती हैं।

इस माह आठ शुभ लग्न

ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक इस साल जनवरी में आठ दिन, फरवरी में 10, मार्च में 6, अप्रैल में 10, मई में 11, जून में 4, जुलाई में 8, अगस्त में 13, सितंबर में 9, अक्तूबर में 13, नवंबर में 14 और दिसंबर में सबसे कम 3 दिन ही शुभ मुहूर्त हैं। हालांकि इस बीच चर्तुमास में देव उठनी एकादशी तक हिंदू धर्म में विवाह आदि शुभ कार्यों पर विराम लग जाता है।
ये भी पढ़ें-Public Holidays 2025:सरकार ने जारी किया सार्वजनिक अवकाश कैलेंडर, नए साल में तीन छुट्टियां कम

इन तिथियों पर रहेगा शुभ मुहूर्त

जनवरी 16, 17, 18, 19, 21, 22, 24 और 30
फरवरी: 4, 7, 13, 14, 15, 18, 19, 20, 21, 25

मार्च 3, 5, 6, 7, 11, 12

आरेल: 14, 16, 18, 19, 20, 21, 22, 25, 29, 30

मई 1, 5, 6, 7, 8, 12, 15, 17, 18, 19, 28
जून 1,2,4,7 जुलाई 11, 12, 13, 20, 21, 28, 29, 31

अगस्त 1, 3, 6, 7, 8, 9, 13, 17, 18, 24, 25, 28 और 29

सितंबर 1, 2, 3, 4, 5, 22, 26, 27, 29
अक्तूबर 1, 2, 3, 7, 11, 22, 24, 26, 27, 28, 29, 30, 31

नवंबर 2, 3, 7, 8, 12, 13, 22, 25, 24, 25, 26, 27, 29, 30

दिसंबर : 4, 5, 6

Hindi News / Lucknow / 16 जनवरी से शुभ घड़ियां होंगी शुरू, इस साल 105 दिन गूंजेंगी शहनाइयां

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.