लखनऊ

UP Nikay Chunav 2023 : शाइस्ता परवीन को लेकर मायावती ने लिया बड़ा फैसला, जानें क्या कहा?

UP Nikay Chunav 2023 : बसपा प्रमुख मायावती ने निकाय चुनाव को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है। इसके साथ ही उमेशपाल हत्याकांड में आरोपी माफिया अतीक अहमद की पत्नी को लेकर बड़ा फैसला लिया है।

लखनऊApr 02, 2023 / 09:36 pm

Vishnu Bajpai

बसपा प्रमुख मायावती ने निकाय चुनाव को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है। इसके साथ ही प्रयागराज के उमेशपाल हत्याकांड में आरोपी बाहुबली माफिया अतीक अहमद की पत्नी को लेकर बड़ा फैसला लिया है। बसपा सुप्रीमो मायावती के इस फैसले से बाहुबली माफिया डॉन अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं।
यहां बता दें, प्रयागराज में 24 फरवरी को हुए उमेशपाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद का पूरा परिवार आरोपी है। पुलिस ने भी अतीक के परिवार और गैंग पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। उधर, उमेशपाल हत्याकांड के बाद से ही शाइस्ता परवीन पांच शूटर्स के साथ फरार हैं। पुलिस ने शाइस्ता परवीन पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।
यह भी पढ़ें

सीएम योगी का एक दांव फिर फेल करेगा विपक्ष की चाल, निकाय चुनाव को लेकर क्या है रणनीति?

शाइस्ता परवीन नहीं लड़ेंगी निकाय चुनाव
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि सपा यदि एहसान फरामोशी न करती और 1995 में गेस्ट हाउस कांड न होता। आज इसका फायदा भाजपा उठा रही है। सपा अब कांशीराम के नाम पर पैंतरेबाजी कर रही है।
उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण पर भाजपा सरकार बेनकाब हुई है। इसी के साथ मायावती ने फैसला किया है कि अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को मेयर का चुनाव नहीं लड़ाएगी लगाएगी।
यह भी पढ़ें

निकाय चुनाव को लेकर अखिलेश का बड़ा ऐलान, सहयोगियों को लेकर कही ये बात

Hindi News / Lucknow / UP Nikay Chunav 2023 : शाइस्ता परवीन को लेकर मायावती ने लिया बड़ा फैसला, जानें क्या कहा?

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.