लखनऊ

अतीक अहमद के तीन का अंक हमेशा रहा खतरनाक, तिकड़ी ही बन गई मौत का कारण, जानें मिस्ट्री

Atiq Ahmed : माफिया अतीक अहमद की जिंदगी में तीन अंक हमेशा ही परेशानी का सबब रहे। जब भी तीन अंक उसकी जिंदगी में जुड़े तो भूचाल आ गया। इन्हीं तीन अंकों ने उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी।

लखनऊApr 27, 2023 / 02:54 pm

Vishnu Bajpai

atiq ahmed murder update: अतीक अहमद के हत्यारोपी सनी का लारेंस विश्नोई से निकला ये कनेक्शन

Atiq Ahmed : मौत के वक्त भी तीन अंकों ने पीछा नहीं छोड़ा। मौत के बाद भी तीन अंक ही पीछे चल रहा है। मीडियाकर्मी बनकर पहुंचे तीन शूटर अरुण, सनी और लवलेश ने अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इन तीनों शूटरों के अलावा अभी किसी चौथे व्यक्ति का नाम प्रकाश में नहीं आया है। आखिर क्या है इन तीन अंकों का खेल। आइए एक-एक कर समझते हैं।
राजू पाल हत्याकांड में 3 मौत
25 जनवरी 2005। बसपा विधायक राजू पाल को धूमनगंज में गोलियों से छलनी कर दिया गया था। राजू की दोनों गाड़ियों पर हमला हुआ था। इस हमले में राजू पाल के अलावा देवीलाल पाल और संदीप यादव भी मारे गए थे। रुखसाना समेत कई लोग घायल हुए। तीन लोगों की हत्या के बाद अतीक अहमद और अशरफ नामजद हुए। इसी हत्याकांड के बाद अतीक का राजनीतिक कॅरियर उखड़ने लगा।
यह भी पढ़ें

यूपी में कल से फिर आंधी-पानी के लिए रहें तैयार, जानिए कहां-कहां होगी तूफानी बारिश ?

उमेश पाल हत्याकांड में 3 मौत
24 फरवरी 2023 को उमेश पाल की धूमनगंज में गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हमले में उमेश पाल के अलावा दो सिपाही राघवेंद्र और संदीप भी मारे गए। तिहरे हत्याकांड में अतीक का बेटा एनकाउंटर में मारा गया। उमेश पाल हत्याकांड में अतीक का पूरा परिवार आरोपी बना। उसके दो नाबालिग बेटे बाल संप्रेक्षण गृह में बंद हैं।
उमेश अपहरण कांड में 3 को सजा
उमेश पाल को अगवा करने के मामले में 28 मार्च 2023 को कोर्ट ने फैसला सुनाया। अतीक अहमद, उनके अधिवक्ता खान सौलत हनीफ और दिनेश पासी को उम्रकैद की सजा सुनाई गई। अशरफ समेत अन्य आरोपी बरी हो गए। इस केस में एक आरोपी की पहले ही मौत हो चुकी है। सिर्फ तीन लोगों को सजा हुई।
यह भी पढ़ें

अंडे की बिक्री के लिए क्या है यूपी सरकार का नियम, जानें इसकी गुणवत्ता कैसे रखें बरकरार

अतीक हत्याकांड में 3 शूटर
अतीक अहमद और अशरफ को लेकर धूमनगंज पुलिस 15 अप्रैल 2023 को कॉल्विन अस्पताल मेडिकल जांच कराने पहुंची थी। उसी वक्त मीडियाकर्मी बनकर पहुंचे तीन शूटर अरुण, सनी और लवलेश ने अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इन तीनों शूटरों के अलावा अभी किसी चौथे व्यक्ति का नाम प्रकाश में नहीं आया है।
एसआईटी के गठन में 3 सदस्य
अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद पुलिस अफसरों ने इस केस की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया। इस टीम में तीन सदस्य हैं। एडीसीपी क्राइम सतीश चंद्र, एसीपी सत्येंद्र तिवारी और इंस्पेक्टर ओम प्रकाश। एसआईटी में शामिल तीनों पुलिसकर्मी इस हत्याकांड की जांच कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें

मिर्जापुर में टीचर ने भरे कॉलेज में छात्रा को दबोचा और करने लगा छेड़छाड़, देखें वीडियो

न्यायिक आयोग के गठन में 3 सदस्य
अतीक अहमद और अशरफ की हत्या पुलिस हिरासत में हुई थी। पुलिस कस्टडी में मौत होने पर सरकार ने न्यायिक आयोग का गठन किया। इस आयोग में भी तीन सदस्य हैं। एक हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस, दूसरे पूर्व डीजी और तीसरे पूर्व जज हैं। तीनों अफसर प्रयागराज आकर घटना स्थल देख चुके हैं।
यह भी पढ़ें

कहानी हेमवती नंदन बहुगुणा की, जिन्होंने अमिताभ से चुनाव हारने के बाद छोड़ दी राजनीति

Hindi News / Lucknow / अतीक अहमद के तीन का अंक हमेशा रहा खतरनाक, तिकड़ी ही बन गई मौत का कारण, जानें मिस्ट्री

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.