लखनऊ

Photo: अतीक अहमद और शाइस्ता की कई फोटो वायरल, इनकी गोद में यह बच्चा कौन?

Atiq Ahmad News : अतीक की मौत के बाद उसके अतीत के कई किस्‍से, तस्‍वीरें और कहानियां सामने आ रही हैं। अब अतीक की कुछ पुरानी तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

Apr 30, 2023 / 01:02 pm

Vishnu Bajpai

1/4

Atiq Ahmad News : अतीक की मौत के बाद उसके अतीत के कई किस्‍से, तस्‍वीरें और कहानियां सामने आ रही हैं। अब अतीक की कुछ पुरानी तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

2/4

इन फोटो में अतीक और शाइस्‍ता पहाड़ों की वादियों में घूमते दिखाई दे रहे हैं। फोटो के बैकग्राउंड में पहाड़ दिख रहे हैं। ये फोटो उत्‍तराखंड के हिल स्‍टेशन मसूरी के बताए जा रहे हैं। इस दौरान अतीक ने अपनी गोद में बच्‍चा भी उठाया हुआ है।

3/4

पुरानी एलबम से निकालकर वायरल किए गए हैं फोटो
अतीक फोटो में शॉल ओढ़ा हुआ है। इसके साथ ही कई फोटो में अतीक ने अपनी गोद में बच्‍चा उठाया हुआ है। बताया जा रहा है कि यह बच्‍चा असद है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह फोटो शाइस्‍ता के मायके से मिले हैं। यानी कि अतीक के घर में रखी पुरानी एलबम से यह फोटो निकालकर वायरल किए गए हैं।

4/4

एलबम में निकले पुराने फोटो
अतीक और पत्‍नी शाइस्‍ता परवीन के पुराने फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। ये फोटो काफी पुराने हैं। इन फोटो में अतीक और शाइस्‍ता पहाड़ों की वादियों में घूमते दिखाई दे रहे हैं। फोटो के बैकग्राउंड में पहाड़ दिख रहे हैं। ये फोटो उत्‍तराखंड के हिल स्‍टेशन मसूरी के बताए जा रहे हैं।

Hindi News / Photo Gallery / Lucknow / Photo: अतीक अहमद और शाइस्ता की कई फोटो वायरल, इनकी गोद में यह बच्चा कौन?

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.