फिल्मों जैसी नहीं होती हैं जेल
किसी भी मामले में जब कोई जेल जाता है तो उसको जेल प्रशासन एंट्री के बाद एक बैरक अलॉट करता है। आमतौर पर फिल्मों में दिखाया जाता है कि एक लाइन में बहुत सी बैरक बनी होती हैं और हर बैरक में एक कैदी होता है। हकीकत में जेलों में ऐसा नहीं है। जेलों में कैदियों की संख्या को देखते हुए ये मुमकिन ही नहीं है कि हर कैदी को अलग रखा जाए।
आम बैरक कैसी होती है?
जेल की आम बैरक किसी बड़े बरामदे आयताकार (रेक्टेंगल) की तरह होती है। इसमें दोनों तरफ गद्दे और चटाई डालकर कैदी रहते हैं। इनमें कोई खिड़की नहीं होती है और कैदी दीवारों पर अपने थैले टांगे रखते हैं। बैरक के कोने में एक छोटा बाथरूम होता है। एक बैरक में 50 से 150 तक कैदी रहते हैं।
अब बात तन्हाई बैरक की, ये आम बैरक से कैसे अलग होती है?
आम बैरक के बाद अब तन्हाई बैरक या हाई सिक्योरिटी बैरक की बात कर लेते हैं। जैसा कि हमने आपको बताया कि जेलों में 2 तरह की बैरकें होती हैं। एक आम बैरक जिसकी बात हम कर चुके और दूसरी हाई सिक्योरिटी तन्हाई बैरक।
सिक्योरिटी रहती है बहुत टाइट
इसके अलावा तन्हाई बैरक में सिक्योरिटी भी बहुत ज्यादा रहती है। तन्हाई बैरक से बाहर निकलने पर ही कैदी को बताना पड़ता है कि वो बाहर क्यों आ रहा है? अगर कोई माकूल वजह नहीं होती तो पहरेदार उसे वापस जाने के लिए कह देते हैं।
यह भी पढ़े: अतीक ने क्यों कहा था- MP-MLA रहा, अल्लाह ने मेरी लाठी में भी ताकत दी, बस एक कमी महसूस होती है
जेल में अब कितनी बदलेगी अतीक के भाई और बेटों की जिंदगी
दूसरे कैदियों की तरह अभी तक जिस तरह से अतीक के भाई और बेटे जेल में लगातार अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से मिल रहे थे। हाई सिक्योरिटी बैरक में शिफ्ट होने के बाद वो अब बंद हो जाएगा। अब परिवार के बाहर कोई मिलाई के लिए नहीं आएगा। ये लोग अब जेल में भी दूसरे कैदियों से नहीं मिल सकेंगे। जिन बंदी रक्षकों की इनके बैरक के बाहर ड्यूटी होगी, उनसे ही ये मिल सकेंगे।
अतीक के भाई और बेटे अलग-अलग जेलों में
अतीक अहमद के भाई, पूर्व विधायक अशरफ पर हत्या समेत दर्जनों मुकदमे हैं। अशरफ इस समय बरेली सेंट्रल जेल में बंद है। अतीक का सबसे बड़ा बेटा मोहम्मद उमर है। उमर इस वक्त लखनऊ जेल में बंद है।
‘बाप नंबरी तो बेटे दस नंबरी’, अतीक अहमद के 5 बेटे कहां हैं और क्या कर रहे हैं?
उमर से छोटा यानी अतीक का दूसरे नंबर का बेटा अली अहमद है। अली इस वक्त प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में बंद है। अतीक के तीसरे नंबर के बेटे असद पर उमेश पाल की हत्या का आरोप है और वो फरार है।