लखनऊ

Atal Pension Yojana: रोजाना करें 7 रुपये निवेश, 60 हजार रुपये मिलेगी पेंशन

Atal Pension Yojana benefit invest rupees 7 get 60 thousand pension- कम आय वर्ग के लिए सरकार ने अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) की शुरुआत की है। उत्तर प्रदेश में कई ऐसे लोग हैं जो इस योजना का लाभ ले रहे हैं। इस योजना में निश्चित आय की गारंटी होती है। योजना के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति को न्यूनतम एक हजार रुपये और अधिकतम 10 हजार रुपये मासिक पेंशन मिलती है

लखनऊJul 21, 2021 / 04:05 pm

Karishma Lalwani

Atal Pension Yojana

लखनऊ. Atal Pension Yojana benefit invest rupees 7 get 60 thousand pension. कम आय वर्ग के लिए सरकार ने अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) की शुरुआत की है। उत्तर प्रदेश में कई ऐसे लोग हैं जो इस योजना का लाभ ले रहे हैं। इस योजना में निश्चित आय की गारंटी होती है। योजना के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति को न्यूनतम एक हजार रुपये और अधिकतम 10 हजार रुपये मासिक पेंशन मिलती है। वहीं 60 साल के बाद अधिकतम 5000 रुपये मासिक या 60 हजार रुपये सालाना रुपये मिलते हैं। अटल योजना की खास बात यह है कि इसके लिए एक ही परिवार के दो व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं। इस योजना में रोजाना सात रुपये के निवेश पर आपको 5000 रुपये मासिक पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी।
अटल पेंशन योजना में कितना करें निवेश

अटल पेंशन स्कीम लेने वाले अलग-अलग उम्र के लोगों को अलग-अलग मासिक निवेश करना पड़ता है। मसलन 18 साल में शामिल होने पर 5000 रुपए मासिक पेंशन के लिए 210 रुपए मासिक, 25 साल में शामिल होने पर 376 रुपए मासिक, 30 साल में ज्वाइनिंग के लिए 577 रुपए मासिक योगदान देना होगा।
किस उम्र में हो सकते हैं शामिल

अटल पेंशन योजना में शामिल होने के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकत 40 वर्ष है। इस बीच कोई भी व्यक्ति इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकता है। अटल पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए बैंक में खाता होना जरूरी है। साथ ही आपका आधार कार्ड नंबर भी आपके बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए। इसके अलावा एड्रेस प्रूफ और मोबाइल नंबर देना होगा।
टैक्स छूट का लाभ

अटल पेंशन योजना के तहत निवेश पर आईटी की धारा 80सीसीडी के तहत कर छूट का लाभ भी मिलता है। कई बैंकों में खाता खोलने की सुविधा उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें: 12 जुलाई से गिरेंगे सोने के दाम, निवेश का सुनहरा मौका, जानिये किस रेट पर मिलेगा सस्ता सोना

ये भी पढ़ें: सोमवार से सस्ता हो रहा है सोना, निवेश का मिलेगा सुनहरा मौका, जाने कितनी कीमत पर खरीद सकेंगे सोना

Hindi News / Lucknow / Atal Pension Yojana: रोजाना करें 7 रुपये निवेश, 60 हजार रुपये मिलेगी पेंशन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.