अटल पेंशन योजना में कितना करें निवेश अटल पेंशन स्कीम लेने वाले अलग-अलग उम्र के लोगों को अलग-अलग मासिक निवेश करना पड़ता है। मसलन 18 साल में शामिल होने पर 5000 रुपए मासिक पेंशन के लिए 210 रुपए मासिक, 25 साल में शामिल होने पर 376 रुपए मासिक, 30 साल में ज्वाइनिंग के लिए 577 रुपए मासिक योगदान देना होगा।
किस उम्र में हो सकते हैं शामिल अटल पेंशन योजना में शामिल होने के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकत 40 वर्ष है। इस बीच कोई भी व्यक्ति इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकता है। अटल पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए बैंक में खाता होना जरूरी है। साथ ही आपका आधार कार्ड नंबर भी आपके बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए। इसके अलावा एड्रेस प्रूफ और मोबाइल नंबर देना होगा।
टैक्स छूट का लाभ अटल पेंशन योजना के तहत निवेश पर आईटी की धारा 80सीसीडी के तहत कर छूट का लाभ भी मिलता है। कई बैंकों में खाता खोलने की सुविधा उपलब्ध है।