लखनऊ

सीएम योगी ने अटल जी के चित्र पर अर्पित की पुष्पांजलि, कटआउट संग खिंचवाई फोटो

Atal Bihari Vajpayee Birthday: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100वीं जयंती पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने अटल जी के चित्र और कटआउट के साथ फोटो भी खिंचवाई।

लखनऊDec 25, 2024 / 02:55 pm

Sanjana Singh

Atal Bihari Vajpayee Birthday: ‘भारत रत्न’ और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100वीं जयंती पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के प्रदेश कार्यालय में एक विशेष प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके अद्वितीय व्यक्तित्व और कृतित्व को श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री ने कटआउट संग खिंचवाई फोटो

प्रदर्शनी में अटल जी की देशभक्ति, सेवा और साहसिक नेतृत्व को बखूबी प्रदर्शित किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और इस दौरान अटल जी से जुड़ी कई महत्वपूर्ण स्मृतियों को ताजा किया। उन्होंने प्रदर्शनी में लगे अटल जी के चित्र और कटआउट के साथ फोटो खिंचवाया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। यह प्रदर्शनी अटल जी की महान विरासत को संजोने और उनकी प्रेरणा से हम सभी को आगे बढ़ने की दिशा दिखाने का एक प्रयास है।
यह भी पढ़ें

New Year पर योगी सरकार का बड़ा तोहफा, रोडवेज बस का किराया हुआ कम

मौके पर ये नेता रहे मौजूद

इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, महामंत्री (संगठन) धर्मपाल, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, महापौर सुषमा खर्कवाल, विधायक अनुपमा जायसवाल, सुरेंद्र मैथानी, विधान परिषद सदस्य रामचंद्र प्रधान, गोविंद नारायण शुक्ल, पूर्व मंत्री मोहसिन रजा आदि मौजूद रहे। सभी ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

संबंधित विषय:

Hindi News / Lucknow / सीएम योगी ने अटल जी के चित्र पर अर्पित की पुष्पांजलि, कटआउट संग खिंचवाई फोटो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.