लखनऊ

यूपी में बनेंगे अटल आवासीय विद्यालय, CBSE से पढ़ेंगे गरीब बच्चे

यूपी में अब गरीब बच्चे भी अंग्रेजी मीडियम से पढ़ाई करेंगे। सरकार अटल आवासीय विद्यालय खोलेगी। जिसमें CBSE बोर्ड से बच्चे पढ़ेंगे।

लखनऊDec 02, 2022 / 10:56 pm

Harsh Pandey

योगी सरकार गरीब और वंचित वर्ग के बच्चों के लिए अटल आवासीय विद्यालय योजना शुरू करेगी। इस योजना के तहत अगले साल से राज्य भर में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस योजना के तहत 1 हजार 440 बच्चों का एडमिशन होगा।
18 में से 7 आवासीय विद्यालयों पर काम पूरा हो चुका है। इसमें बच्चों को एडमिशन होगा। 11 स्कूल के बनने तक बाकी बचे हुए बच्चों को एडमिशन पास के आवासीय स्कूल में होगा।
टीचरों और कर्मचारियों की नियुक्ति जल्द होगी
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में इस योजना पर उच्च स्तरीय बैठक हुई। जानकारी के मुताबिक टीचरों और कर्मचारियों की नियुक्ति की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी।
12 से 15 एकड़ में बनेंगे स्कूल
पहले चरण में एनसीईआरटी की तर्ज पर बच्चों को आधुनिक शिक्षा दी जाएगी। 18 कमिशनरेट जिलों में अटल आवासीय विद्यालय बन रहे हैं। ये स्कूल 12 से 15 एकड़ के क्षेत्र में बनाए जाएंगे।
अटल आवासीय विद्यालय में छात्रों का चयन राज्य आरक्षण नीति के अनुसार किया जाएगा। शुरूआती सालों में छात्रों का चयन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई में किया जाएगा।

मई 2023 में होगा एंट्रेंस एग्जाम
फिलहाल प्रवेश नीति तैयार करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद अधिसूचना जारी की जाएगी। एक प्रवेश परीक्षा के बाद चयनित छात्रों को काउंसलिंग के माध्यम से फाइनल एडमिशन मिलेगा। प्रवेश परीक्षाएं मई 2023 में आयोजित की जा सकती है। तिम प्रवेश प्रक्रिया जून 2023 में पूरी होने की उम्मीद है।

Hindi News / Lucknow / यूपी में बनेंगे अटल आवासीय विद्यालय, CBSE से पढ़ेंगे गरीब बच्चे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.