लखनऊ

UP: असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए जरूरी खबर, अब तक नहीं किया ये काम तो कैंसिल होगा सिलेक्शन

उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की गाइडलाइन में कहा गया है कि जिन सिलेक्टेड अभ्यर्थियों ने इंटरव्यू के समय जरूरी कागजात उपलब्ध नहीं कराए हैं, वह 21 दिनों के भीतर आयोग को कागजात उपलब्ध करा दें, अन्यथा उनका चयन तथा निरस्त माना जाएगा।
 

लखनऊJul 03, 2022 / 05:18 pm

Jyoti Singh

उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (UP Higher Education Service Commission) ने प्रदेश में चुने गए 133 असिस्टेंट प्रोफेसरों के लिए जरूरी गाइडलाइन जारी की है, जिसके अनुसार कहा गया है कि जिन सिलेक्टेड अभ्यर्थियों ने इंटरव्यू के समय जरूरी कागजात उपलब्ध नहीं कराए हैं, वह 21 दिनों के भीतर आयोग को कागजात उपलब्ध करा दें। ऐसा नहीं करने पर उनका चयन निरस्त माना जाएगा। बता दें कि आयोग ने विज्ञापन संख्या 50 में प्रकाशित अनुदानित अशासकीय महाविद्यालयों के असिस्टेंट प्रोफेसर इतिहास के 24, असिस्टेंट प्रोफेसर मानव शास्त्र के एक, असिस्टेंट प्रोफेसर उर्दू के 10 और असिस्टेंट प्रोफेसर अंग्रेजी के 133 पदों के लिए शनिवार को रिजल्ट जारी किया था। आयोग की सचिव वंदना त्रिपाठी ने बताया कि इन पदों के लिए साक्षात्कार जून और जुलाई माह में आयोजित किए गए थे।
यह भी पढ़े – प्राइवेट कॉलेज की मनमानी खत्म: अब हर कोर्स के हिसाब से होगी फीस, UP सरकार की लिस्ट जारी

इन अभ्यर्थियों का हुआ सिलेक्शन

आपको बता दें कि शनिवार को जारी किए गए रिजल्ट के मुताबिक, असिस्टेंट प्रोफेसर मानव शास्त्र के एक पद पर नेहा सिंह का चयन किया गया है। जबकि उर्दू विषय में पहले तीन चयनित अभ्यर्थी फैजान अशरफ पहले नंबर पर, कमर जहां दूसरे नंबर पर और जुबेर आलम तीसरे नंबर पर हैं। इसके अलावा प्राचीन इतिहास विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर में हेमंत सिंह नंबर पर हैं। वहीं दूसरे नंबर पर धीरज कुमार सिंह और तीसरे नंबर पर अनुज प्रताप सिंह का चयन किया गया है। जबकि अंग्रेजी अंग्रेजी विषय में चयनित असिस्टेंट प्रोफेसर में डॉक्टर बीरी सिंह जुरेल को पहले नंबर पर, स्मृति चौहान को दूसरे और दुलारी चावला को तीसरे नंबर पर चयनित घोषित किया गया है।

Hindi News / Lucknow / UP: असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए जरूरी खबर, अब तक नहीं किया ये काम तो कैंसिल होगा सिलेक्शन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.