नई लोकसभा के पहले सत्र की घोषणा हो चुकी है। 17 जून से सत्र शुरू होगा और नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी। इसलिए सभी सीटें इस महीने खाली हो जाएंगी। इनकी रिक्तियों की घोषणा महीने के अंत में की जाएगी। इसके छह महीने बाद नवंबर के पहले सप्ताह में चुनाव कराया जा सकता है।
इन सीटों पर होगा उपचुनाव लोकसभा चुनाव 2019 में प्रदेश के 11 विधायक सांसद चुने गए। इसमें 8 विधायक बीजेपी और एक-एक विधायक बीएसपी व एसपी के हैं। सपा से आजम खां रामपुर से और बसपा से रितेश पाण्डेय अम्बेडकर नगर से विधायक चुने गए हैं। बीजेपी से अक्षयवर लाल गोंड बहराइच, रीता बहुगुणा जोशी इलाहाबाद, एसपी सिंह बघेल फिरोजाबाद, सत्यदेव पचौरी कानुपर, संगम लाल गुप्ता प्रतापगढ़, प्रदीप कुमार चौधरी कैराना, आरके पटेल बांदा, उपेंद्र रावत बाराबंकी व राजबीर सिंह दिलेर हाथरस से सांसद बने हैं। जिन सीटों पर उपचुनाव होना है वहा रामपुर सदर, जलालपुर, बलहा (सुरक्षित), जैदपुर (सुरक्षित), मानिकपुर, गंगोह, प्रतापगढ़, गोविंद नगर, लखनऊ कैंट, टुडला (सुरक्षित), इगलास, हमीरपुर है।