पुलिस ने अशरफ की पत्नी को भी उमेश पाल की हत्या मामले में आरोपी बनाया है। खबरों के अनुसार, पुलिस को शुरुआती जांच पड़ताल में जैनब फातिमा के खिलाफ कई अहम सबूत मिले हैं। उमेश पाल की हत्या की साजिश में जैनब की भी भूमिका सामने आई है।
आज प्रयागराज की कोर्ट में अतीक की होगी पेशी, बोला- मिट्टी में तो मिला दिया, अब रगड़ रहे
अतीक को साबरमती जेल से निकाला गया बाहरअतीक अहमद को 16 दिनों के अंदर एक बार फिर साबरमती जेल से प्रयागराज ले जाया जा रहा है। प्रयागराज पुलिस अपने साथ उन्हीं गाड़ियों को लेकर पहुंची है, जो पिछली बार लेकर आई थी। कागजी कार्रवाई के बाद अतीक को साबरमती जेल से बाहर निकाला गया है।
जेल से बाहर आते ही अतीक को फिर से एनकाउंटर का डर सताने लगा है। उसने मीडिया से कहा कि ये मुझे मारना चाहते हैं। अतीक अहमद को पहले वाले रूट से ही लाया जा रहा है। साबरमती जेल से राजस्थान, मध्यप्रदेश होते हुए झांसी के रास्ते प्रयागराज लाया जाएगा। पुलिस की टीम में प्रभारी निरीक्षक और 30 कॉन्स्टेबल शामिल हैं।