नई धाराओं के आधार पर सुनवाई सोमवार को आशीष मिश्र और उसके सहयोगी जमानत याचिका के लिए जिला जज के न्यायालय में पेश हुए। एसआईटी के जांचकर्ता जमानत याचिका का विरोध करने के लिए सबूत एकत्र कर न्यायालय में आए। आशीष मिश्र समेत 14 आरोपियों पर अब गैर इरादतन हत्या की जगह हत्या का केस चलेगा। हालांकि, धाराएं बदलने के बाद हाईकोर्ट में सुनवाई टल सकती है। या फिर नई धाराओं के आधार पर सुनवाई की जाएगी। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में लखीमपुर खीरी तिकुनिया कांड को लेकर तीन बार सुनवाई हो चुकी है। अक्टूबर से लेकर अब तक वहां तीन बार सुनवाई भी हो चुकी थी। सुप्रीम कोर्ट ने एसआईटी को धीमी जांच के लिए फटकारा था।
लखीमपुर कांड में कब क्या हुआ 03 अक्टूबर- लखीमपुर तिकुनिया हिंसा
05 अक्टूबर- एसआईटी का गठन
09 अक्टूबर- आशीष मिश्र ने सरेंडर किया था
13 अक्टूबर- आशीष की जमानत याचिका खारिज हुई थी
21 अक्टूबर- कोर्ट में केस डायरी नहीं पहुंची
28 अक्टूबर- जमानत याचिका पर आदेश सुरक्षित
03 नवंबर- आशीष मिश्र की जमानत याचिका की सुनवाई टली
15 नवंबर- आशीष मिश्रा की जमानत याचिका फिर खारिज
15 नवंबर- सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एसआईटी की नई टीम गठित की गई थी
25 नवंबर- नई टीम लखीमपुर पहुंची
10 दिसंबर- लखनऊ हाईकोर्ट में सुनवाई, नई डेट मिली
13 दिसंबर- एसआईटी ने कोर्ट में आशीष मिश्रा समेत 13 लोगों पर धाराएं बढ़ाने की अनुमति मांगी
14 दिसंबर- एसआईटी की अर्जी पर कोर्ट ने आरोपियों पर धाराएं बढ़ाने की अनुमति दी
18 दिसंबर- सीजेएम कोर्ट में आशीष की जमानत याचिका खारिज हुई
20 दिसंबर- आशीष की जमानत याचिका उनके वकील ने वापस ली
05 अक्टूबर- एसआईटी का गठन
09 अक्टूबर- आशीष मिश्र ने सरेंडर किया था
13 अक्टूबर- आशीष की जमानत याचिका खारिज हुई थी
21 अक्टूबर- कोर्ट में केस डायरी नहीं पहुंची
28 अक्टूबर- जमानत याचिका पर आदेश सुरक्षित
03 नवंबर- आशीष मिश्र की जमानत याचिका की सुनवाई टली
15 नवंबर- आशीष मिश्रा की जमानत याचिका फिर खारिज
15 नवंबर- सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एसआईटी की नई टीम गठित की गई थी
25 नवंबर- नई टीम लखीमपुर पहुंची
10 दिसंबर- लखनऊ हाईकोर्ट में सुनवाई, नई डेट मिली
13 दिसंबर- एसआईटी ने कोर्ट में आशीष मिश्रा समेत 13 लोगों पर धाराएं बढ़ाने की अनुमति मांगी
14 दिसंबर- एसआईटी की अर्जी पर कोर्ट ने आरोपियों पर धाराएं बढ़ाने की अनुमति दी
18 दिसंबर- सीजेएम कोर्ट में आशीष की जमानत याचिका खारिज हुई
20 दिसंबर- आशीष की जमानत याचिका उनके वकील ने वापस ली
ये भी पढ़ें: हर हफ्ते आशीष मिश्रा से मिलने आते हैं यह लोग, आरटीआई की रिपोर्ट में खुलासा, 20 अक्टूबर से 14 नवंबर तक इनसे हुई मुलाकात ये भी पढ़ें: महिलाओं के मन की बात उत्तरप्रदेश में केंद्र व राज्य सरकार की महिलाओं से जुडी योजनाओं का क्या हाल है? क्या इनसे किसी तरह का सामाजिक बदलाव आया है? इस चुनावी माहौल में क्या है उत्तरप्रदेश की महिलाओं/बेटियों के मन में… कुछ सवालों के जवाब के जरिए पत्रिका को भेजें अपनी राय :