बैग में करीब 80 करोड़ के जेवरात
पड़ोसी की छत पर करोडों के जेवरात से भरा बैग फेंकने का मामला खूब चर्चाओं में है। आयकर विभाग की टीम पड़ोसी की छत से उस बैग को लेकर बाहर आई तो लोग चौंक पड़े। राजीव जैन के पड़ोसी की छत से जेवरात भरा बैग बाहर लाने का एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि उस बैग में में करीब 80 करोड़ के जेवरात थे। ये भी पढ़ें- खुशखबरी:32 इंस्पेक्टर इसी हफ्ते बन जाएंगे DSP, लिस्ट तैयार