लखनऊ

टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इण्डिया के महासचिव बने यूपी के अरुण कुमार बनर्जी

टीटीएफआई का महासचिव चुने जाने पर लखनऊ टेबल टेनिस एसोसिएशन ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी है

लखनऊFeb 25, 2021 / 07:27 pm

Hariom Dwivedi

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस संघ के सचिव अरुण कुमार बनर्जी को अरुण कुमार बनर्जी को निर्विरोध टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इण्डिया (टीटीएफआई) का महासचिव चुना गया है। अरुण कुमार भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के कोषाध्यक्ष रह चुके हैं। उत्तर प्रदेश के प्रभात चतुर्वेदी 2013 से 17 तक टीटीएफआई के अध्यक्ष रह चुके हैं। उनके बाद अरुण बनर्जी टीटीएफआई में इतने बड़े पद पहुंचने वाले राज्य के दूसरे पदाधिकारी हैं। अरुण कुमार बनर्जी उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस संघ से पहले व्यक्ति हैं जिन्हें महासचिव बनने का सम्मान प्राप्त हुआ है। टीटीएफआई का महासचिव चुने जाने पर लखनऊ टेबल टेनिस एसोसिएशन ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी है। लखनऊ पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया।
टीटीएफआई के पदाधिकारी
अध्यक्ष- दुष्यंत चौटाला (हरियाणा)
वरिष्ठ उपाध्यक्ष- संजय सिंह, (बिहार), राजीव पी. बोडोस (महाराष्ट्र),
उपाध्यक्ष- चिरंजीव चौधरी (मेघालय), मजिंदर सिंह सिरसा (दिल्ली), रवीन्द्र कुमार परीदा, (ओडिशा), वेरू नूनेस (गोवा), शरद शुक्ला (छत्तीसगढ़), वी. भास्कर राम (आंध्र प्रदेश), पी. प्रकाश राजू (तेलंगाना), ओम सोनी (मध्य प्रदेश)
महासचिव- अरुण कुमार बनर्जी (उत्तर प्रदेश)
वरिष्ठ संयुक्त सचिव- यशपाल राणा, (हिमाचल प्रदेश), कोषाध्यक्ष: गुरप्रीत सिंह, (दिल्ली),
संयुक्त सचिव- प्रकाश तुलपुले, (महाराष्ट्र), जय कुमार सिन्हा (झारखंड), जयेश आचार्या, (मध्य प्रदेश) शियोलोलियना शैलो (मिजोरम)
सलाहकार- एमपी सिंह (हरियाणा)
कार्यकारिणी सदस्य- प्रिंस (उत्तराखंड), राजन शर्मा, (जम्मू और कश्मीर), कुबेर भंडारी, (सिक्किम) कंचन बसक, (महाराष्ट्र)।

Hindi News / Lucknow / टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इण्डिया के महासचिव बने यूपी के अरुण कुमार बनर्जी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.