लखनऊ

पूर्व मंत्री रविदास मेहरोत्रा की बढ़ी मुश्किलें, जारी हुआ अरेस्ट वारंट

जहां पहले गायत्री प्रजापति को जेल भेजा गया तो शारदा प्रताप शुक्ल का निर्माण ध्वस्त कर दिया गया। अब रविदास मेहरोत्रा पर नकेल कसने की तैयारी हो चुकी है।

लखनऊMar 15, 2018 / 05:34 pm

Dikshant Sharma

ravidas mehrotra

लखनऊ. सूबे में सत्ता बदलते ही पिछली सरकार में मंत्री रहे राजनेता योगी सरकार के रडार पर आगए थे। जहां पहले गायत्री प्रजापति को जेल भेजा गया तो शारदा प्रताप शुक्ल का निर्माण ध्वस्त कर दिया गया। अब रविदास मेहरोत्रा पर नकेल कसने की तैयारी हो चुकी है।
सपा सरकार में मंत्री रहे रविदास पर गाज गिरने जा रही है। पूर्व मंत्री को भगोड़ा घोषित कर दिया गया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए वारंट भी जारी कर दिया गया है। दरअसल बाजारखाला में 23 साल पहले कूड़ा घर गिराने के आरोपी सपा सरकार में मंत्री रहे रविदास मेहरोत्रा को अदालत की ओर से भगोड़ा घोषित किया गया है। उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुए स्पष्ट आदेश दिए गए हैं कि उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।
इस संबंध में डीजीपी को एसीजेएम सुदेश कुमार की ओर से पत्र भी जारी कर दिया गया है। डीजीपी को जारी पत्र में कहा गया है कि आरोपी प्रभावशाली व्यक्ति है जिसके चलते स्थानीय पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकी है। जारी पत्र में यह भी स्पष्ट किया गया है कि डीजीपी यह सुनिश्चित करें कि रविदास को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कोर्ट के सामने पेश किया जाए। इसके साथ ही अदालत ने कार्रवाई की रिपोर्ट भी तलब की है। मामला 24 दिसंबर 1995 का है। इस मामले की एफआईआर नगर निगम की कूड़ा निष्कासन प्रभारी नसीम अहमद ने दर्ज कराई थी। इसके मुताबिक रविदास मल्होत्रा और उनके साथियों ने कूड़ा घर को गिराया था।
आपको बतादें कि ये सिर्फ एक मामला नहीं है। पिछले वर्ष भी रविदास को भगोड़ा घोषित किया गया था।तब अलसंख्यक बस्ती को नगर निगम 2002 में उजाड़ने जा रहा था जब रविदास ने ऐसा नहीं होना दिया था। इन्होने लोगों की मदद के खातिर धरना दिया था और ये बात रखी की बिना कोई अन्य व्यवस्था दिया बस्ती न हटाई जाए। इसी केस में उन्हें कोर्ट से कुर्की का आदेश दिया गया।

Hindi News / Lucknow / पूर्व मंत्री रविदास मेहरोत्रा की बढ़ी मुश्किलें, जारी हुआ अरेस्ट वारंट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.