scriptLucknow: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी नहीं पहुंची कोर्ट, गिरफ्तारी के आदेश जारी | Arrest orders issued after Sapna Chaudhary did not reach the court in Lucknow | Patrika News
लखनऊ

Lucknow: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी नहीं पहुंची कोर्ट, गिरफ्तारी के आदेश जारी

सपना चौधरी को मंगलवार को लखनऊ के सिविल कोर्ट में पेश होना था। लेकिन वह कोर्ट में पेश नहीं हुईं। जिसके चलते मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शान्तनु त्यागी सपना चौधरी को गिरफ्तार करके 30 सितंबर तक कोर्ट में पेश करने का आदेश जारी किया है।

लखनऊSep 07, 2022 / 09:56 am

Jyoti Singh

arrest_orders_issued_after_sapna_chaudhary_did_not_reach_the_court_in_lucknow.jpg
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (sapna Chaudhary) को मंगलवार को लखनऊ के सिविल कोर्ट (Civil Court) में पेश होना था। लेकिन वह कोर्ट में पेश नहीं हुईं। जिसके चलते मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शान्तनु त्यागी सपना चौधरी को गिरफ्तार करके 30 सितंबर तक कोर्ट में पेश करने का आदेश जारी किया है। दरअसल उन पर एक डांस इवेंट के टिकट बेचकर जनता से लाखों रुपए एकत्र कर और फिर कार्यक्रम में उपस्थित न होकर पैसा हड़पने का आरोप है। इस मामले में सपना ने कोर्ट में हाजिर होकर अपनी जमानत करा ली थी। लेकिन कोर्ट ने अभियोजन प्रपत्रों की नकल देने के बाद सपना पर आरोप तय करने के लिए सोमवार की तारीख तय की थी।
यह भी पढ़े – रामनगरी को सीएम योगी का तोहफा, जल्द टैक्स फ्री होंगे मंदिर और मठ

गिरफ्तारी वारंट हुआ था जारी

बता दें कि कोर्ट से सोमवार की तारीख मिलने के बाद सपना को सुनवाई के समय कोर्ट में हाजिर होना था। लेकिन वह कोर्ट में हाजिर नहीं हुईं ओर न ही उनकी तरफ से कोई हाजिरी माफी की अर्जी दी गई। जिसके बाद कोर्ट ने सपना चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आदेश जारी किया था। जिसके बाद 6 अगस्त को उन्हें कोर्ट में हाजिर होना था। लेकिन वह मंगलवार को भी कोर्ट में सरेंडर करने नहीं पहुंची। जिसके चलते उन्हें 30 सितंबर तक गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के आदेश जारी किए गए हैं।
यह भी पढ़े – आगरा में हर साल मराठी रिति-रिवाज से मनाई जाती है गणेश चतुर्थी, जानें क्यों

ये था पूरा मामला

गौरतलब है कि सपना चौधरी के खिलाफ 14 अक्टूबर 2018 में सब इंस्पेक्टर फिरोज खान ने लखनऊ के आशियाना थाने एफआईआर दर्ज कराई थी। सपना चौधरी के अलावा कार्यक्रम के आयोजकों जुनैद अहमद, नवीन शर्मा, इवाद अली, अमित पांडे और रत्नाकर उपाध्याय के नाम भी एफआईआर में दर्ज है। दरअसल 13 अक्टूबर 2018 को स्मृति उपवन में 3 से 10 बजे तक डांस प्रोग्राम आयोजित होना था। सपना चौधरी के प्रोग्राम के टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन 300.300 रुपये में बेचे गए थे। लेकिन सपना चौधरी पर कार्यक्रम में न आने और आयोजकों के पैसे हड़पने का आरोप है।

Hindi News / Lucknow / Lucknow: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी नहीं पहुंची कोर्ट, गिरफ्तारी के आदेश जारी

ट्रेंडिंग वीडियो