बिहार में भर्ती रद होने से मची भगदड़
पिथौरागढ़ में प्रादेशिक सेना भर्ती की उसी तिथि को सेना ने बिहार में भी भर्ती रखी थी, जिसे बाद में निरस्त कर दिया गया था। पिथौरागढ़ प्रशासन के मुताबिक सेना की ओर से बिहार में भर्ती रद होने की जानकारी काफी देरी से दी गई थी। इसी के चलते प्रशासन कम भीड़ की अपेक्षा के अनुसार तैयारियों में जुटा हुआ था। लेकिन बिहार में भर्ती रैली रद होने से यूपी से हजारों की भीड़ पिथौरागढ़ पहुंच गई, जिससे यहां भगदड़ मच गई थी। ये भी पढ़ें-
राज्य में एक साथ कटेंगे पांच लाख पेड़, वजह जान आप रह जाएंगे हैरान डीएम बोले, न फोन किया और न ईमेल
डीएम के मुताबिक 11 नवंबर को उत्तराखंड परिवहन निगम और परिवहन विभाग से अतिरिक्त बसों का अनुरोध किया था। इस बीच, यूपी के अभ्यर्थियों के लिए दानापुर में होने वाली भर्ती 17 नवंबर को अचानक निरस्त हो गई थी। पिथौरागढ़ जिला प्रशासन को इसकी सूचना पत्र के माध्यम 18 नवंबर को मिली। डीएम ने कहा, सेना के अफसरों ने इस संबंध में न कोई फोन किया और न ई-मेल भेजा। उधर, दानापुर की भर्ती में शामिल होने वाले यूपी के अभ्यर्थी भी यहां पहुंच गए। यदि दानापुर में भर्ती निरस्त होने की सूचना समय से दी जाती तो असुविधा नहीं होती।