लखनऊ

एसटीएफ ने दाखिल किया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के खिलाफ चार्जशीट

स्पोर्ट्स कोटे के नाम पर विदेशी हथियार रखने और गलत तरीके से लाइसेंस ट्रांसफर कराने का है आरोप

लखनऊDec 12, 2020 / 10:39 pm

रफतउद्दीन फरीद

अब्बास अंसारी

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

लखनऊ. पंजाब की जेल में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे बसपा नेता अब्बास अंसारी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। एसटीएफ ने विवेचना पूरी कर उनके खिलाफ लखनऊ की महानगर कोतवाली में दर्ज आर्म्स एक्ट के मामले में चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है। इसमें उनपर निशानेबाज की हैसियत से नियम विरुद्घ शस्त्र खरीदने, बिना सूचना दिये पता बदलवाने, गलत दस्तावेज और तथ्य प्रस्तुत करने आदि बिंदु शामिल हैं, जो अब्बास की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं।


बताते चलें कि देश राष्ट्रीय स्तर के निशानेबाज अब्बास ने देश-विदेश में कई शूटिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लिया है। आरोप है कि इस बहाने उन्होंने नियम विरुद्घ जाकर देश विदेश से असलहे और कारतूस खरीदे। महानगर कोतवाली में अब्बास के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। एसटीएफ ने इसकी विवेचना के दौरान अब्बास के फ्लैट से देश-विदेश से खरीदे 17असलहे व कारतूस बरामद किये थे।


एसटीएफ के आईजी अमिताभ यश के मुताबिक अब्बास अंसारी के खिलाफ 11 दिसंबर को कोर्ट में चार्जशीट फाइल की गई है। अब्बास पर आराेप है कि स्पोर्टस कोटे के नाम पर गलत तरीके से हथियार जुटाए। गलत दस्तावेजों के जरिये लाइसेंस ट्रांसफर कराने, प्रतिबंधित कारतूस खरीदने, भारतीय राष्ट्रीय रायफल संघ के प्रमाण पत्र के बिना विदेशाें से असलहे खरीदने, अधिकृत बोर से अधिक बोर के कारतूस खरीदने जैसे बिंदू चार्जशीट में शामिल हैं।

Hindi News / Lucknow / एसटीएफ ने दाखिल किया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के खिलाफ चार्जशीट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.