बताते चलें कि देश राष्ट्रीय स्तर के निशानेबाज अब्बास ने देश-विदेश में कई शूटिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लिया है। आरोप है कि इस बहाने उन्होंने नियम विरुद्घ जाकर देश विदेश से असलहे और कारतूस खरीदे। महानगर कोतवाली में अब्बास के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। एसटीएफ ने इसकी विवेचना के दौरान अब्बास के फ्लैट से देश-विदेश से खरीदे 17असलहे व कारतूस बरामद किये थे।
एसटीएफ के आईजी अमिताभ यश के मुताबिक अब्बास अंसारी के खिलाफ 11 दिसंबर को कोर्ट में चार्जशीट फाइल की गई है। अब्बास पर आराेप है कि स्पोर्टस कोटे के नाम पर गलत तरीके से हथियार जुटाए। गलत दस्तावेजों के जरिये लाइसेंस ट्रांसफर कराने, प्रतिबंधित कारतूस खरीदने, भारतीय राष्ट्रीय रायफल संघ के प्रमाण पत्र के बिना विदेशाें से असलहे खरीदने, अधिकृत बोर से अधिक बोर के कारतूस खरीदने जैसे बिंदू चार्जशीट में शामिल हैं।