इन्हें मिलेगा सुविधा का लाभ अर्जुन अवार्ड से सम्मानित जिन खिलाडियों को यह सरकारी मदद मिलेगी, उनमें मेरठ के निशानेबाज सौरभ चौधरी, वाराणसी निवासी और भारतीय बास्केटबॉल टीम के कप्तान विशेष भृगुवंशी, मुजफ्फरनगर की पहलवान दिव्या काकरान, बागपत के पैरा एथलीट अंकुर धामा और आगरा से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर दीप्ति शर्मा शामिल हैं। इसके अलावा लखनऊ के पैरा बैडमिंटन कोच और द्रोणाचार्य अवार्डी गौरव खन्ना को सरकार हर महीने 20 हजार आर्थिक सहायता देगी।
इन खिलाड़ियों को मिला अर्जुन अवॉर्ड राज्य के जिन खिलाडियों को अर्जुन अवार्ड से नवाजा गया है, उनमें से महिला क्रिकेटर दीप्त शर्मा ने विश्व कप समेत कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में अपने खेल की बदौलत टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई है। वहीं, निशानेबाज सौरभ चौधरी ने जकार्ता में हुए एशियाई खेल में स्वर्ण पदक जीतकर सुर्खियां बटोरी। महिला पहलवान दिव्या काकरान ने भी जर्काता एशियाई खेल और कामनवेल्थ गेम में स्वर्ण पदक हासिल कर जीत का तमगा लहराया।