पल्लवी पटेल ने कहा कि आप के साथ गठबंधन की बात तय है। इसी के साथ अन्य दलों के साथ भी गठबंधन की बात चल रही है। वहीं चुनाव के लिए इस समय प्रदेश के विभिन्न जिलों में दौरा कर पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की जा रही है। इन बैठकों के आधार पर ही अपना दल लोकसभा चुनाव के लिए मुद्दे तय करेगी।
11 फरवरी को चुनावी मुहिम की शुरुआत पल्लवी पटेल ने बताया कि अपना दल अपने चुनावी मुहिम की शुरुआत 11 फरवरी को प्रतापगढ़ में आयोजित जनसभा में करेगी। इस जनसभा में अपना दल के साथ गठबंधन करने वाले दलों के नेता भी मौजूद रहेंगे। गठबंधन के लिए दो श्रेषियों में सीटों को बांटा गया है। ए श्रेणी में शामिल 18 सीटों में अपना दल की स्थिति बेहतर है, जबकि 12 सीटों को वी श्रेणी में रखा गया है। ए श्रेणी में बुंदेलखंड की बांदा-चित्रकूट सीटों को रखा गया है।
प्रसपा के साथ गठबंधन पर बातचीत तय नहीं आप के साथ गठबंधन के बाद इस बात के भी कयास लगाए जा रहे हैं कि अपना दल और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की भी गठबंधन की संभावनाएं हैं। हालांकि, पल्लवी टेल का कहना है कि प्रसपा के साथ गठबंधन पर कोई बात नहीं हुई है। इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाकर कहा कि आज तक बीजेपी ने दल के भीतर ओबीसी नेतृत्व पैदा नहीं किया बल्कि दल में ही दो फाड़ कर दिए।