अपर्णा यादव से एक स्थानीय चैनल ने सवाल किया कि क्या वो शिवपाल यादव की तरह अपने जेठ अखिलेश यादव जी के साथ दोबारा जा सकती हैं। इसपर अपर्णा ने कहा, “मेरे मन में अपने जेठ आदरणीय अखिलेश जी के लिए बहुत सम्मान है। मैं हमेशा कहती रही हूं कि राजनीति अलग है और परिवार अलग है। वो मेरा परिवार है और मैं अपने परिवार का बहुत आदर करती हूं।”