बहन होने के नाते कर दीजिए क्षमा अनुराग भदौरिया की सास और पूर्व सपा सांसद सुशीला सरोज ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहा कि वह वीडियो जारी करके माफी मांग चुके हैं। मैं भी गोरखपुर की बेटी हूं। आपके मठ से 14 किमी दूर रहती हूं। पूर्वांचल के लोगों की जुबान ऐसे ही फिसल जाती है। आप तो जानते हैं कि गोरखपुर के लोग किस तरह से नाम लेते हैं। मैं आपसे विनती करती हूं कि एक बहन होने के नाते मेरे दमाद को माफ कर दीजिए।
यह भी पढ़ें: कानपुर में गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिकों को MLA इरफान सोलंकी से मिला था करेक्टर सर्टिफिकेट पूर्व सांसद सुशीला सरोज ने कहा कि अगर समाजवादी पार्टी के नेता होने के कारण क्षमा नहीं कर सकते। तो मेरे लिए कोर्ट का दरवाजा खुला है। मुझे उम्मीद है कि कोर्ट मेरी बात जरूर सुनेगा।
फरार चल रहे हैं अनुराग अनुराग भदौरिया ने एक टीवी चैनल पर सीएम योगी आदित्यनाथ और गुरू अवैधनाथ के खिलाफ कथित तौर पर अभद्र टिप्पणी की थी। इसके लिए उनके खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारी 153ए ,295ए, 298, 504 और 505(2) के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। अनुराग भदौरिया के खिलाफ जब से पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है तब से वह फरार चल रहे हैं। ऐसे में अब उनके घर कुर्की का नोटिस लग चुका है।