scriptमोदी सरकार का बड़ा फैसला, चुनाव से पहले अनुप्रिया पटेल को मिली Z कैटेगरी की सुरक्षा | Anupriya Patel got Z category security before Lok Sabha Election 2024 Modi government Big decision | Patrika News
लखनऊ

मोदी सरकार का बड़ा फैसला, चुनाव से पहले अनुप्रिया पटेल को मिली Z कैटेगरी की सुरक्षा

Anupriya Patel: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की सुरक्षा लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) से पहले बढ़ा दी गई है।

लखनऊMar 09, 2024 / 01:53 pm

Sanjana Singh

Anupriya Patel

Anupriya Patel

Anupriya Patel: अपना दल (एस) की नेता और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) से पहले अनुप्रिया पटेल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इससे पहले उनको Y कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई थी, जो अब बढ़ाकर Z कैटेगरी कर दी गई है। यह फैसला गृह मंत्रालय की तरफ से लिया गया है।


अपना दल(S) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “पार्टी की अपेक्षाएं हम अपने सहयोगी दल के शीर्ष नेतृत्व के सामने रख चुके हैं। हमारी दिलचस्पी जिन सीटों पर है, उसे लेकर चर्चा हो चुकी है। हम कौन सी सीटों लड़ेंगे, इसकी जानकारी बहुत जल्द सबके सामने आ जाएगी।”

यह भी पढ़ें

लोकसभा चुनाव 2024 में गठबंधन को लेकर मायावती का बड़ा ऐलान, कांग्रेस को झटका


Z श्रेणी में संबंधित व्यक्ति के आसपास 4 से 6 NSG कमांडो और पुलिस कर्मियों समेत 22 जवान तैनात रहते हैं। ये सुरक्षा दिल्ली पुलिस, आईटीबीपी या सीआरपीएफ के जवानों द्वारा दी जाती है। Z+ के बाद सबसे सुरक्षित सिक्योरिटी में Z सुरक्षा का नाम आता है। हालांकि, अनुप्रिया पटेल की सुरक्षा बढ़ाने के मामले में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

Hindi News / Lucknow / मोदी सरकार का बड़ा फैसला, चुनाव से पहले अनुप्रिया पटेल को मिली Z कैटेगरी की सुरक्षा

ट्रेंडिंग वीडियो