scriptएनुअल फेस्ट में दिखे ब्रह्मा, विष्णु, महेश… | Annual function of RLB school | Patrika News
लखनऊ

एनुअल फेस्ट में दिखे ब्रह्मा, विष्णु, महेश…

आरएलबी स्कूल का एनुअल फेस्ट हुआ सम्पन्न, स्टूडेंट्स ने दिखाया अपना टैलंट

लखनऊJan 11, 2016 / 08:08 pm

Prashant Srivastava

लखनऊ. टीवी पर तो बाल कलाकर तरह-तरह के पोषाकों में अपनी एक्टिंग स्किल्स दिख जाते हैं लेकिन सोमवार को रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल स्कूल में बच्चों ने इसी तरह का अपना टैलंट दिखा कर सबका दिल जीत लिया। आरएलबी चिनहट का यह एनुअल फेस्ट कैप्टन मनोज पांडे सभागार में संपन्न हुआ।

सांस्कृतिक कार्यक्रम का आरम्भ गणेश वन्दना जय गजानंद से हुआ। भारतीय संस्कृति की सत्यता को दर्शाते हुए लघु नाटक गीता सार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की प्रस्तुत हुई। बच्चों ने फोक डान्सेज़ आफ इण्डिया प्रस्तुत किये। बच्चों ने मनुष्य तू बड़ा महान है, सुन लो मेरी पुकार, तू ही माता है तू ही पिता पर ग्रुप सॉन्ग प्रस्तुत किया।
 
Annual function of RLB school

साक्षी गुप्ता ने ऐ वीर धरा के जाग जरा, अनित्या ने कर्म धर्म व्यवहार शिक्षा सब झूठा सा लगता है, चन्द्रा मौलि ने हम शपथ देश की खाते हैं अब और न धोखा खाएंगे, पर कविताएं प्रस्तुत की। समारोह का समापन देश भक्ति की भावना से ओत-प्रोत वंदे मातरम ग्रांड फिनाले से हुआ।

Annual function of RLB school

इस अवसर पर संस्था के संस्थापक-प्रबन्धक जयपाल सिंह ने नव वर्ष की शुभकामनायें देते हुए कहा कि बच्चों ने अदभुत कार्यक्रम प्रस्तुत किये। भारतीय संस्कृति को दर्शाते तथा महापुरूषों को याद करते हुए कई लघुनाटक भी बच्चों ने प्रस्तुत किए। उपस्थित अभिभावकों की तालियाँ बता रही थीं कि बच्चों के कार्यक्रम काफी सराहनीय थे। संस्थापक-प्रबन्धक जयपाल सिंह ने छात्राओं के दादा-दादी एवं नानी नानी का भी माल्यार्पण करके उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने सभी मेधावी तथा प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति तथा पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया।

Hindi News / Lucknow / एनुअल फेस्ट में दिखे ब्रह्मा, विष्णु, महेश…

ट्रेंडिंग वीडियो