यह भी पढ़ें
Deputy CM Action: औचक निरीक्षण के लिए बछरावां सीएचसी पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, गंदगी देखकर भड़के
अनिरुद्ध पांडेय ने अपने एक्स (X) प्रोफाइल के बायो में खुद को भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) का मंडल अध्यक्ष बताया है। उसने धमकी भरे पोस्ट में यूपी पुलिस, यूपी एसटीएफ, प्रयागराज के डीएम और पुलिस कमिश्नर को भी टैग किया था। इस धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने त्वरित कार्रवाई की और अनिरुद्ध को गिरफ्तार कर लिया गया।धमकी की पोस्ट ने मचाया हड़कंप
अनिरुद्ध पांडेय ने एक्स (X) पर धमकी भरे पोस्ट में लिखा कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पांच दिनों के अंदर बम से उड़ा देगा। इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी और सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया। यूपी पुलिस, यूपी एसटीएफ और अन्य संबंधित अधिकारियों को टैग किए जाने के बाद यह मामला और भी गंभीर हो गया।पुलिस और एसटीएफ की त्वरित कार्रवाई
इस धमकी के बाद पुलिस और एसटीएफ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अनिरुद्ध पांडेय की लोकेशन का पता लगाया और उसे प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में सभी संभावित एंगल की जांच की जा रही है और अनिरुद्ध से पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि अनिरुद्ध ने यह पोस्ट सोशल मीडिया पर अपनी पहचान और प्रभाव बढ़ाने के लिए किया था। यह भी पढ़ें
Hathras Accident: हाथरस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को एक-एक लाख की मदद देंगे अखिलेश यादव
सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कार्रवाई
इस घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा और भी कड़ी कर दी गई है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने राज्यभर में सुरक्षा इंतजाम बढ़ा दिए हैं। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की धमकियों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह भी पढ़ें