40 बीघा जमीन को लेकर था विवाद
अनिल दुजाना के ससुर लीलू बागपत के रहने वाले थे और उनका विवाद 40 बीघा जमीन को लेकर वही के रहने वाले राजकुमार से चल रहा था। लीलू से मुकाबले के लिए राजकुमार ने अपराधियों से संपर्क साधना शुरू कर दिया। राजकुमार ने अपनी दो बेटियों की शादी कुख्यात अपराधी से कर दी। राजकुमार का संपर्क अपराधियों से बढ़ने के बाद लीलू यानि अनिल दुजाना का ससुर कमजोर पड़ने लगा। इसके बाद लीलू ने अपनी बेटी की शादी उससे भी बड़े कुख्यात अपराधी से कराने की ठानी।
अनिल दुजाना के ससुर लीलू बागपत के रहने वाले थे और उनका विवाद 40 बीघा जमीन को लेकर वही के रहने वाले राजकुमार से चल रहा था। लीलू से मुकाबले के लिए राजकुमार ने अपराधियों से संपर्क साधना शुरू कर दिया। राजकुमार ने अपनी दो बेटियों की शादी कुख्यात अपराधी से कर दी। राजकुमार का संपर्क अपराधियों से बढ़ने के बाद लीलू यानि अनिल दुजाना का ससुर कमजोर पड़ने लगा। इसके बाद लीलू ने अपनी बेटी की शादी उससे भी बड़े कुख्यात अपराधी से कराने की ठानी।
कोर्ट में अनिल दुजाना ने की सगाई
बेटी की शादी के लिए उसने उस समय के सबसे बड़े कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना चुना। लीलू ने शादी के लिए अनिल से बात भी कर ली। उस समय अनिल दुजाना जेल में बंद था। शादी की बात होने पर यह सवाल खड़ा हुआ कि अनिल दुजाना जेल में बंद है फिर शादी कैसे हो पाएगी। इसी बीच खबर आई की अनिल दुजाना 16 फरवरी 2019 को पेशी के लिए दुजाना कोर्ट में लाया जाने वाला है। उस दौरान लीलू की बेटी पूजा (अनिल दुजाना की पत्नी) भी तैयार होकर कोर्ट पहुंची और फिर वहीं कोर्ट में ही दोनों ने एक दूसरे को अंगूठी पहना कर सगाई कर ली। और फिर जब दो साल बाद 2021 में अनिल दुजाना जमानत पर बाहर आया तो उसने 18 फरवरी को सूरजपुर कोर्ट में पूजा से शादी कर ली।
बेटी की शादी के लिए उसने उस समय के सबसे बड़े कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना चुना। लीलू ने शादी के लिए अनिल से बात भी कर ली। उस समय अनिल दुजाना जेल में बंद था। शादी की बात होने पर यह सवाल खड़ा हुआ कि अनिल दुजाना जेल में बंद है फिर शादी कैसे हो पाएगी। इसी बीच खबर आई की अनिल दुजाना 16 फरवरी 2019 को पेशी के लिए दुजाना कोर्ट में लाया जाने वाला है। उस दौरान लीलू की बेटी पूजा (अनिल दुजाना की पत्नी) भी तैयार होकर कोर्ट पहुंची और फिर वहीं कोर्ट में ही दोनों ने एक दूसरे को अंगूठी पहना कर सगाई कर ली। और फिर जब दो साल बाद 2021 में अनिल दुजाना जमानत पर बाहर आया तो उसने 18 फरवरी को सूरजपुर कोर्ट में पूजा से शादी कर ली।